Google Map से पता करें कहां है ज्यादा Traffic ?

 Google Map से पता करें कहां है ज्यादा Traffic ?

Google Map (traffic)

 जैसे कि आप सभी जानते हैं, आज के समय में आपको ऐसा कोई भी जगह नहीं मिलेगा, जहां पर ट्रैफिक की समस्या ना हो। इससे लोगों को काफी ज्यादा प्रॉब्लम और समय की बर्बादी होती है। आज के पोस्ट में हम जानने वाले हैं ट्रैफिक के बारे में, की कहां पर ज्यादा ट्रैफिक है और कहां पर कम ट्रैफिक है। 

 आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की गूगल मैप से कैसे पता करें, कि किस Route पर कितना Traffic है। तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े यह आपके काफी काम की हो सकती है।


Google Map बताएगा Traffic के बारे में

Google Map (Traffic)

👉 सबसे पहले गूगल मैप ऐप को Open करें।

👉 Right Side में Layer जैसा Icon दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।

👉 यहां पर सर्विसेज में आपको Traffic का ऑप्शन दिखेगा आप उसपर क्लिक करें।


Google Map (Traffic)

👉 इसके बाद आप अपने पास की जिस भी जगह या शहर में traffic के बारे में जानना चाहते है। उस जगह को Zoom करें।

👉 यहां मैप पर आपको Route पर 4 अलग- अलग रंग वाली लाइन दिखाई देगी। आप इन Line से पता कर सकते है, की किस Route पर कितना Traffic है।

🟠 Orange Line :- हल्का फुल्का Traffic है। 

🟢 Green Line :- रास्ते में कोई Traffic नही है।

🔴 Red Line :- बहुत ज्यादा Traffic हैं।

🟤 Grey Line :- गूगल के पास Real-Time Traffic डाटा उपलब्ध नहीं है।


इस तरह से आप Google Map का उपयोग करके किसी भी जगह के Traffic के बारे में पता कर सकते है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो हमे कमेंट में जरूर बताएं।





Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status