Railway Station पर चलाए Free में Internet

 Railway Station पर चलाए Free में Internet 

Free WiFi
 
 आज के पोस्ट में हम जानेंगे,की रेलवे स्टेशन पर फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं ? अगर आप भी रेलवे स्टेशन से ट्रेवल करते है तो आप भी रेलवे स्टेशन पर खाली समय में Free Wi-Fi का Use कर सकते है।

अगर आप शहर में रहते है तो आपको ज्यादातर रेलवे स्टेशन पर Free Wi-Fi की सुविधा मिल जाएगी। ऐसे में आप जिस भी रेलवे स्टेशन पर जाए वहां स्टेशन के चारो तरह देखे की Free Wi-Fi (railwire) लगा है की नहीं और अगर Wi-Fi लगा है तो आप फ्री में इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।


Railway Station पर Free Internet कैसे चलाएं ?

Free WiFi

🔴 सबसे पहले उस स्टेशन पर जाएं जहां RailWire (Wi-Fi) लगा हो।

🔴 फोन में जाएं और Wi-Fi को On करें।

🔴 यहां Search में RailWire नाम के नेटवर्क को ढूंढे।

🔴 नेटवर्क मिलने के बाद उसपर क्लिक करें।

🔴 इसके बाद आपके सामने Website Open होगी, यहां आप आपको Mobile Number और OTP डालकर Verify करना होगा।

🔴 अब आपको Paid Wi-Fi और Free Wi-Fi का ऑप्शन दिखाई देगा, आप Free Wi-Fi पर क्लिक करें।

🔴 अब आप 30 Minutes तक Free में Wi-Fi का उपयोग कर सकते है इसके बाद यह ऑटोमेटिक disconnect हो जाएगा। अगर आपको फिर से WiFi का उपयोग करना है तो आपको कुछ घंटे इंतजार करना होगा या आप दूसरे नंबर से Login करके फिर से Free Wi-Fi का Use कर सकते है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status