सीक्रेट WhatsApp चैट्स को कैसे छुपाएं?

सीक्रेट WhatsApp चैट्स को कैसे छुपाएं?

Whatsapp Chat Lock

आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं WhatsApp Chat को कैसे Hide करें ? जिससे कि कोई भी ढूंढ न पाए। अगर आप भी चैट को छुपाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।


 Whatsapp Chat को ऐसे करें Lock 

Whatsapp Chat Lock

🟢 उस चैट को लंबे समय तक दबाएं, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।

🟢 उसके बाद उपर Right Side में तीन डॉट दिखाई देंगे उसपर क्लिक करें।

🟢 चैट लॉक" वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

🟢 एक बार लॉक होने के बाद, चैट को एक्सेस करने के लिए आपको अपने फोन का पासकोड या बायोमेट्रिक डेटा (जैसे फिंगरप्रिंट या फेस आईडी) दर्ज करना होगा।


Lock Chat को कैसे ढूंढे ?

Search Chat Lock

2 तरीके से चैट को ढूंढ सकते है।

(1) Whatsapp में ऊपर आपको 🔒Lock Icon दिखाई देगा, इसपर क्लिक करके आप चैट को open कर सकते है।

(2) अगर आपने Chat Lock करते समय कोई Secret Code डाला है तो आपको सर्च बॉक्स में वही Code Type करना होगा। इसके बाद आपका चैट दिख जाएगा।


Whatsapp Chat को Unlock कैसे करें ?

Unlock WhatsApp Chat

🔴 सबसे पहले Lock किए गए Chat को Open करें इसके बाद आपको उस चैट पर कुछ देर क्लिक करके रखना है।

🔴 इसके बाद आपको ऊपर 3 डॉट दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।

🔴 यहां Unlock Chat का ऑप्शन दिख जाएगा, आप उसपर क्लिक करके चैट को अनलॉक कर सकते है।


इस फीचर्स से आप किसी भी चैट को Hide कर सकते है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो हमे कमेंट में जरूर बताएं।




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status