Whatsapp से बनाएं Stickers

Whatsapp से बनाएं Stickers

Whatsapp Sticker

 पहले अगर आपको व्हाट्सएप पर किसी भी स्टीकर को सेंड करना होता था, तो ऐसे में आप Third Party App का Use करते थे। लेकिन व्हाट्सएप में नया अपडेट आने के बाद अब आप व्हाट्सएप से ही स्टिकर बना सकते हैं वह भी बिना किसी App के। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि व्हाट्सएप से स्टीकर कैसे बनाएं, तो चलिए जानते हैं।


ऐसे बनाएं WhatsApp Sticker

WhatsApp Sticker

🔵 Whatsapp में जाएं और किसी के Chat को Open करें।

🔵 नीचे Message Box में Emoji का Icon दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।

🔵 यहां पर स्टिकर वाले icon पर क्लिक करें।

🔵 Create Button पर क्लिक करके Gallery से उस फोटो को Select कर ले, जिसे आपको स्टिकर में Convert करना है।

🔵 इसके बाद आप Edit वाले पेज पर आ जाएंगे, ऊपर दिए गए Edit Option का Use करके Sticker को एडिट कर ले।

🔵 अब Send Button पर क्लिक करके स्टिकर को Send कर दे।

🔵 आप जितना भी स्टीकर बनाएंगे वह सब Sticker Section में आपको दिखा जाएगा।

इस तरह से आप किसी के भी फोटो से स्टिकर बना सकते है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो कमेंट में हमे जरूर बताएं।







Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status