आज हम आपको आधार कार्ड correction कैसे करते है उसके बारे में बताएंगे ।
आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए की आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से link होना जरूरी है,और वो मोबाइल नंबर आपके पास होना भी जरूरी है । OTP इसी नंबर पर आयेगा। तभी आप इस service का आनंद ले सकते है।
Online aadhar update
स्टेप (1):-
आपको इस link https://ssup.uidai.gov.in पर क्लिक करना है , वहा पर आपको अपना आधार नंबर, captcha और otp डालकर login कर लेना है । जिससे आप direct update वाले पेज पर पहुंच जाएंगे । यहां पर आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे ,
स्टेप:-2
इनमे से जिसमें भी आपको correction करना है , उसपर आप क्लिक करके सेलेक्ट कर लीजिए।
जैसे कि ,मुझे नाम में ही changes करना है तो मै Name पर क्लिक करके आगे proceed पर click करुंगा।
Select करने के बाद आपको proceed पर click करना है।
(II) Voter I D
(III) Ration card
(IV) narega card
(V) bank passbook
इत्यादि ।
इससे ज्यादा भी ऑप्शन आपको documents में देखने को मिलेगा,तो आपके पास जो भी document है उसे अपलोड कर दे ,और नीचे दिए गए Preview पर क्लिक करे। यहां पर आप देख सकते है कि आपका change होंने पर कैसा दिखता है ,
अगर कोई गलती है तो आप change कर सकते हैं। निचे OTP की जरूरत होगी आप उसे भी कंप्लीट कर लीजिए और proceed पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको ₹ 50 का payment करना होगा , नेट बैंकिंग या debit card/ credit card से आप payment कर सकते है । आपका process पूरा होने के बाद आपको एक id जैसा 8 digit का URN नंबर show होगा आप इसे नोट कर लीजिए ,इसके जरिए आप check Update status देख सकते है। Online aadhar update status देखे।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us