आधार कार्ड में online correction कैसे करे।

 
आज हम आपको आधार कार्ड correction कैसे करते है उसके बारे में बताएंगे ।

आधार कार्ड में 2 तरीके से अपडेट किया जाता है,
(1) Biometric update:-  इस अपडेट में आपका फोटो, फिंगर और आंख इत्यादि का अपडेट होता है, इसे सिर्फ आधार सेंटर वाले ही अपडेट कर सकते है। जैसे की आपका फोटो change करना है तब आपको आधार सेंटर जाना होता है , इस अपडेट को biometric update कहते है।

(2) Demographic update:-  इस अपडेट में  आप नाम, एड्रेस, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल id  इत्यादि change Kara सकते है। Demographic update का use aadhar center वाले और आप भी कर सकते है, बस आधार लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।


आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए की आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से link होना जरूरी है,और वो मोबाइल नंबर आपके पास होना भी जरूरी है । OTP इसी नंबर पर आयेगा। तभी आप इस service का आनंद ले सकते है।


Online aadhar update 


स्टेप (1):-

 आपको इस link https://ssup.uidai.gov.in पर क्लिक करना है , वहा पर आपको अपना आधार नंबर, captcha और otp डालकर login कर लेना है । जिससे आप direct update  वाले पेज पर पहुंच जाएंगे । यहां पर आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे ,

(1) Update Demographic Data
(2)Update Address via Secret Code (अगर आपको secret code पता है, तब address change Karne ke liye इसका use कर सकते है )

हमें address के अलावा और भी चीजे अपडेट करनी है ,जिसके लिए हम ऑप्शन (1)  Update Demographics Data पर क्लिक करेंगे।


स्टेप:-2



(1)  Next पेज पर आपको  Language , Name , Gender , Date of Birth, Address , Mobile Number ,Email इत्यादि आपके सामने show होगा।

(I) Language , Mobile Number और Email आप इसको change नहीं कर सकते , अभी यह service available नहीं है । हो सकता है कुछ महीने बाद available हो जाए ।
तब तक हमें आधार सेंटर जाके यह काम complete करना होगा।
 
(II) Name :- नाम को आप अपने पूरे जीवन में सिर्फ 2 बार ही change Kar सकते है ।
(III) Gender:- लिंग को आप पूरे जीवन में सिर्फ 1 बार ही बदल सकते है ,अगर gender किसी गलती से प्रिंट हो गया हो।
(IV) Date of Birth:- जन्म तिथि को आप सिर्फ 1 बार ही बदल सकते है।

इनमे से जिसमें भी आपको correction  करना है , उसपर आप क्लिक करके सेलेक्ट कर लीजिए। 

जैसे कि ,मुझे नाम  में ही changes करना है तो मै Name  पर क्लिक करके आगे proceed पर click करुंगा।

  Select करने के बाद आपको proceed  पर click करना है।


  (2) इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जहा आपको जिसमें changes करना है ,उसके लिए कोई valid document upload करना होगा।
Valid document list जैसे कि,
(I) pan card
(II) Voter I D
(III) Ration card
(IV) narega card
(V) bank passbook
इत्यादि ।

 इससे ज्यादा भी ऑप्शन आपको documents में देखने को मिलेगा,तो आपके पास जो भी document है उसे अपलोड कर दे ,और नीचे दिए गए Preview  पर क्लिक करे। यहां पर आप देख सकते है कि आपका change होंने पर कैसा दिखता है , 

अगर कोई गलती है तो आप change कर सकते हैं। निचे OTP की जरूरत होगी आप उसे भी कंप्लीट कर लीजिए और proceed पर क्लिक करे।

 इसके बाद आपको ₹ 50 का payment करना होगा , नेट बैंकिंग या debit card/ credit card से आप payment कर सकते है । आपका process पूरा होने के बाद आपको एक id जैसा 8 digit का URN नंबर show  होगा आप इसे नोट कर लीजिए ,इसके जरिए आप check Update status देख सकते है। Online aadhar update status देखे।


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status