मोबाइल में PAN, Aadhaar, Voter ID रखना Safe है? | सच्चाई जान लो

 मोबाइल में PAN, Aadhaar, Voter ID रखना Safe है? | सच्चाई जान लो

Digilocker app

आजकल सब कुछ मोबाइल में है — बैंक, UPI, ऑफिस का काम…तो मन में सवाल आता है कि क्या PAN, Aadhaar और Voter ID या अन्य डॉक्युमेंट मोबाइल में रखना सही है या नहीं? क्योंकि data चोरी और fraud के cases होना, आज के समय में आम बात हो गया है और ऐसे में इन डॉक्यूमेंट्स को Gallery में रखना कितनी हद तक safe है।

इसी सब से बचने के लिए आज हम एक ऐसे App के बारे में जानेंगे जहां पर आप कोई भी document रख सकते है और जरूरत पड़ने पर उसका Use भी कर सकते है। यह App पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि इसे भारत सरकार ने खुद बनाया है और उसका नाम है Digilocker 

आप इसे playstore से Install कर सकते है और कोई भी डॉक्यूमेंट्स ऐड कर सकते है जैसे कि Pan card, Aadhaar card, Driving licence, Marksheet, PF इत्यादि। एक खास बात यह भी है कि अगर आपका फोन खो जाए फिर भी आप अन्य फोन में Login कर के सारे Documents वापस ला सकते है।

नोट:- आधार से लिंक मोबाइल नंबर से ही Digilocker में अकाउंट बनाए, वरना Data Fetch नहीं होगा।


आइए जानते है Digilocker को कैसे Install करें ?

Digilocker app Install Process

  • प्लेस्टोर से Digilocker इंस्टॉल कर ले।
  • सारे परमिशन को Allow कर दे और Get Started के बटन पर क्लिक करें।
  • जिस नंबर से Signup/Login करना है उसपर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें।
  • Aadhaar Number दर्ज करें, Verify पर क्लिक करें और Aadhaar OTP पर क्लिक करके Otp डाले (यह OTP आधार से लिंक नंबर पर आएगा)
  • Security PIN सेट करें।
  • अब आप Digilocker में डॉक्यूमेंट add कर सकते है।
  • डॉक्यूमेंट ऐड करने के लिए Search पर क्लिक करें और उस डॉक्यूमेंट का नाम (aadhar card) दर्ज करें और उसपर क्लिक करें।
  • आधार नंबर डालकर Get Document पर क्लिक करें, उसके बाद आपका आधार कार्ड Fetch हो जाएगा और Issued के सेक्शन में दिखने लगेगा।

इस तरह से आप स्मार्ट/सुरक्षित तरीके से अपने डॉक्यूमेंट को रख सकते है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो कमेंट में जरूर बताएं।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status