दवा सेम है सिर्फ कंपनी अलग है ऐसा क्यों बोलते है मेडिकल वाले ?

दवा सेम है सिर्फ कंपनी अलग है ऐसा क्यों बोलते है मेडिकल वाले ?

Asli dava pahchane

आज के इस पोस्ट में मैं आपको मेडिकल से जुड़ी एक ऐसी जानकारी देने वाला हूँ, जो हम सभी की रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़िए, क्योंकि अगली बार दवा लेते समय यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है। हम सभी ने ज़िंदगी में कभी न कभी मेडिकल स्टोर से दवा ज़रूर ली होगी। ऐसे में आपने एक बात अक्सर सुनी होगी — ये दवा नहीं है तो ये ले लीजिए, दवाई सेम है, बस कंपनी अलग है।

अब यहीं पर ज़्यादातर लोग कन्फ्यूज़ हो जाते हैं। मन में सवाल आता है—

Asli dava pahchane

  1. कहीं ये गलत दवा तो नहीं?
  2. क्या असर वही होगा?
  3. मेडिकल वाला ऐसा क्यों बोल रहा है?

इसी डर और शक की वजह से कई लोग उस दवा को लेने से मना कर देते हैं और सोचते हैं कि जब डॉक्टर ने वही नाम लिखी है, तो वही दवा क्यों न ली जाए।


मेडिकल वाले ऐसा क्यों बोलते है ?

Asli dava pahchane

मान लीजिए आपको मेडिकल स्टोर से Nebistar-H नाम की दवा लेनी है। लेकिन मेडिकल वाला कहता है Nebistar-H नहीं है, आप Nebivol-H ले लीजिए, दवा वही है, सिर्फ कंपनी अलग है।

मेडिकल वाला ऐसा इसलिए बोलता है क्योंकि दोनों दवाओं का Salt Name और उसकी मात्रा (Quantity) बिल्कुल एक जैसी होती है। दवा का नाम बदल सकता है, कंपनी बदल सकती है, लेकिन अगर Salt और Quantity सेम है, तो दवा का काम भी वही होता है।

अब इसे थोड़ा आसान भाषा में समझते हैं

Original दवा (Nebistar-H)

Nebistar H (Asli dava pahchane)

  1. दवा का नाम: Nebistar-H
  2. Salt Name: Nebivolol + Hydrochlorothiazide
  3. Quantity (मात्रा): 5 mg + 12.5 mg


मेडिकल वाला जो दूसरी दवा देता है (Nebivol-H)

Nebivol H (Asli dava pahchane)

  1. दवा का नाम: Nebivol-H
  2. Salt Name: Nebivolol + Hydrochlorothiazide
  3. Quantity (मात्रा): 5 mg + 12.5 mg

अब अगर आप ध्यान से देखें, तो दोनों दवाओं में

✔ Salt Name वही है

✔ Quantity भी बिल्कुल वही है

यानी दवा का असर, काम और उपयोग एक जैसा है। फर्क सिर्फ नाम और कंपनी का है, दवा के अंदर जो असली चीज़ है वो सेम है।

इसलिए अगली बार जब भी मेडिकल वाला कहे कि दवा सेम है, बस कंपनी अलग है, तो घबराइए मत। दवा लेते समय सिर्फ नाम पर मत जाइए, बल्कि Salt Name और Quantity जरूर चेक कीजिए। अगर Salt Name और Quantity दोनों बराबर हैं, तभी उस दवा को लिया जा सकता है। और हाँ, हर दवा में उसका Salt Name लिखा ही होता है, बस हमें देखने की आदत डालनी है।

अब आप समझ गए होंगे कि मेडिकल वाले ऐसा क्यों बोलते हैं। अगर ये जानकारी आपको काम की लगी हो, तो इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें, ताकि और लोग भी कन्फ्यूज़न से बच सकें।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status