आधार कार्ड गुम होने पर या आधार नंबर याद नरहने पर आधार नंबर कैसे पता करे।
आधार कार्ड गुम होने पर हमें कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,क्युकी आज हर document आधार से लिंक है। ऐसे में हमें पता होना चाहिए की आधार नंबर पता न होने पर उसे कैसे पता किया जा सके ,तो आज हम उसी विषय में आपको बताएंगे।
आधार कार्ड का नंबर कैसे पता करे:-
स्टेप(1):-
(2) नए पेज पर आपको (retrieve lost and forgetten EID [link--- https://uidai.gov.in ) पर क्लिक करना है।क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने ऊपर दिया हुआ इमेज आपको दिखाई देगा।आपको स्टेप बाय स्टेप fill करना है।
(3) जहां पर भी आपको (*) ये symbol दिखाई देगा समझ जाना कि ये लाइन fill करना जरूरी है जब तक आप fill नहीं करोगे आप next step पर नहीं जा सकते है।
यहां पर आपके सामने 2 option है।
(I) Aadhar number
(II) Enrollment ID ( जब आप पहली बार आधार कार्ड बनवाने आधार सेंटर जाते है ,तो आपको जो receipt दिया जाता है उसमे एक नंबर होता है उसे Enrollment ID कहते है )
हम आधार नंबर सेलेक्ट करते है क्युकी हमें आधार नंबर की जरूरत है।
(4) नाम में अपना पूरा नाम लिखेंगे जो भी आधार कार्ड में था वैसा ही नहीं तो आपका detail verify नहीं होगा।
(5) आप mobile number या Email ID दोनों में से जो भी आपको डालना है आप वो fill कर सकते है। इसके लिए आपका mobile number और email id आधार कार्ड से link होना जरूरी है,
(6) जैसा captcha है वैसा ही fill करिए। पूरा fill करने के बाद proceed पर क्लिक करिए। आपके मोबाइल पर OTP आयेगा उसे fill करिए ।
स्टेप(2):-
(2) आपका aadhar number आपके mobile number पर SMS के जरिए भेज दिया जाएगा , आप वहा से अपना आधार नंबर देख सकते है।
(3) चाहे तो आप [ DOWNLOAD e- Aadhar ] पर क्लिक करिए और फॉर्म fill करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।(आप download aadhar करने के लिए आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें इस आर्टिकल को देख सकते है link--- आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ।)
(4) आपका आधार कार्ड गुम हो जाए तो घबराए नहीं ,आप इन 2 तरीकों से अपना नंबर पा सकते है।
(I) uidai के साइट पर जाकर अगर आपका मोबाइल नंबर link है , तो आप इसका फायदा ले सकते है ।
(II) अन्यथा नजदीकी आधार सेंटर जाकर आप अपना आधार नंबर पता कर सकते है।
आधार सेंटर find करने के लिए यहां क्लिक करे Center Search
x
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us