आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करे
आज के पोस्ट में आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में हम आपको बताएंगे।
आधार कार्ड आज हमारे जीवन का महत्वपर्ण हिस्सा बन गया है।कहीं पर भी पहचान के लिए ज्यादातर आधार कार्ड का ही उपयोग किया जाता है ।ऐसे में आधार कार्ड हमारे पास होना बेहद जरूरी है ।चाहे digital हो या physical , आजकल लोगो के पास smartphone तो बहुत ही आम बात है । तो क्यों न हम आधार कार्ड भी स्मार्ट फोन में ही रखे ।
Download करने का process:-
यहां पर आपके पास three options है ।
I) Aadhar card
II) Enrollment ID (EID)
III) Virtual ID (VID)
हम पहला ऑप्शन चुनेंगे आधार कार्ड का । नीचे 12 डिजिट का आधार नंबर डाले । आपको mask aadhar पर tick Mark नहीं करना है,अगर आप tick करते है तो आपका आधार नंबर दिखाई नहीं देगा डाउनलोड होने पर तो आप इसे छोड़ दीजिए। नीचे दिए गए captcha को same to same लिखिए और send otp पर क्लिक करिए। एक बात याद रखियेगा अगर aadhar card se register Mobile number आपके पास होंना जरूरी है ,तभी आप इसका फायदा उठा सकते है।
आपके पास जो six digit का otp आयेगा वो नंबर इसमें enter कीजिए। नीचे आपसे servey के लिए कुछ question दिए गए है । first option और second option me आपको ये सेलेक्ट करना है,
1) No
2) NOT Order
ये होने के बाद आपको पर Verify and Download पर क्लिक करना है। आपका PDF Download हो जाएगा ,परन्तु आप इसे ओपन नहीं कर पाएंगे क्यों की इसमें password लगा होता है,और इसका पासवर्ड आपको पता भी है बहुत आसान है कुछ इस तरह पासवर्ड का फॉर्मेट:- आपका नाम +जन्म तिथि
देखिए कैसे :- 1) Arun Kumar---नाम (आपके नाम का 4 अक्षर वो भी कैपिटल letter me जैसे कि A,B,C,D )
2)10/3/1999---जन्म तिथि ( आपको खाली साल (year) डालना है। Password:- ARUN1999
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us