Aadhar center कैसे पता करे।

 Aadhar center कैसे पता करे।

 

आज हम आपको आधार नामांकन केंद्र को कैसे ढूंढे इसके बारे में बताएंगे।

हम गांव में रहे या शहर में हर जगह आधार सेंटर तो होंगे ही पर हमें पता न होने के कारण हम सेंटर को ढूंढने  के लिए काफी परेशान होते है , फिर भी नामांकन केंद्र का पता नहीं चल पाता। इस परेशानी से बचने के लिए आज हम आपको आधार केंद्र को कैसे ढूंढे इसके बारे में बताएंगे।

आधार नामांकन केंद्र में आधार से जुड़े हुए हर काम जैसे, नया आधार कार्ड बनवाना,आधार कार्ड में नाम,फोटो ,पता जैसी चीजों में changes करवाना इत्यादि चीजे आप आसानी से करवा सकते है।


आधार सेंटर कैसे पता करे।

स्टेप (1):-


जब आप इस लिंक Find Aadhar Center पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ये 3 ऑप्शन आएंगे ।

(i) State ( राज्य )

(ii) Postal (PIN) code

(iii) Search box

 आपको पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना है State का। आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे तब भी अगले पेज पर 3 नो ऑप्शन आपको दिखाई देंगे।


स्टेप(2):-


इस पेज पर आपके सामने तीन ऑप्शन है State, pin code,search box 

(i) State :-  इस ऑप्शन में आपको अपने राज्य , जिला , गांव  इत्यादि भर के आप search कर सकते है।

(ii) Pin code :-  नाम से ही पता चलता है कि आपको एक 6 digit का नंबर भर के आप search कर सकते है।

(iii) Search box:- यहां पर आप अपने शहर का नाम डाल के search कर सकते है।

हम State के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

(a) State:- state में आप अपने राज्य का नाम डालिए।

(b) District:- district में आप अपने जिले का नाम डालिए।

(c) Sub District :- Sub District में आप अपने उप जिले का नाम डालिए। 

(d) Village/City/Town:- इसमें आप अपने गांव /शहर/ मुहल्ले का नाम डालिए।

Show only permanent Center को आप tick कर दीजिए इससे आपको सिर्फ जो केंद्र उपलब्ध है वहीं ही दिखाई देंगे।

CAPTCHA को भी देखकर भर दीजिए।

Locate a Center button पर क्लिक करिए।

यहां पर आपको बहुत सारे आधार केंद्र के नाम और पता दोनों आपको दिख जाएंगे।

आपके आसपास जो भी सेंटर नजदीक पड़ता है आप इसमें से सेलेक्ट कर लीजिए और address के सहारे आप सेंटर तक आसानी से पहुंच जाएंगे। तो आप समझ गए होंगे कि कितनी आसानी से आप आधार केंद्र का पता लगा सकते है।


x

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status