Aadhaar card से link bank account कैसे चेक करे।

 आधार कार्ड से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है उसे कैसे चेक करे।


 Uidai ने आधार बैंक linking status check करने की बहुत ही अच्छी facility लोगो को दी है फिर भी इस facility का लाभ बहुत ही कम लोग उठाते है।आप चाहे तो आप भी अपने आधार नंबर से देख सकते है कि आपके bank account से आधार कार्ड लिंक है या नहीं।

आपको एक बात जरूर बताना चाहूंगा कि आपके कितने भी बैंक आधार कार्ड से लिंक हो फिर भी आपको सिर्फ आपका पहला बैंक ही जिसे आपने सबसे पहले लिंक कराया होगा वहीं आपको दिखाई देगा ।


आधार से बैंक link कैसे करे।



यहां पर आपके पास 2 तरीके है , Check bank linking status

(1) Aadhar Number

(2) Virtual ID 

 हम आधार नंबर को सेलेक्ट करेंगे।


(A) आप अपना आधार नंबर यहां inter करे।

(B) Captcha देख के अच्छी तरह आप उसे fill करिए।

अब आप Send OTP पर क्लिक करें,OTP आने के बाद OTP भरकर submit करे। अगर OTP नहीं आता है तो resend OTP  पर क्लिक करे ,आपका OTP आ जाएगा।


यहां पर आप अपने बैंक कि तारीख, बैंक का नाम, बैंक active है या नहीं इत्यादि आप देख सकते है।

अब आप देख सकते है कि अगर आपका बैंक आधार से लिंक होगा तो इसी तरह आपको दिखाई देगा ,और अगर लिंक नहीं होगा तब No linking लिख के आएगा। तो आप समझ गए होंगे कि इस तरह से बड़ी आसानी से अपना linking status देख सकते है।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status