Aadhar card का update status कैसे चेक करे।
आज के पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड में किए गए update (correction) के स्टेटस को कैसे चेक करते है उसके बारे में बताएंगे।
जब भी आप आधार कार्ड में कोई बदलाव करवाते है तब आपको एक receipt दी जाती है और इस receipt में आपकी पूरी जानकारी के साथ साथ आपने क्या अपडेट किया है उसके बारे में भी लिखा होता है। परन्तु हमें कोई idea न होने के कारण हम खाली message का इंतजार करते रहते हैं कि अपडेट होने के बाद कोई मेसेज आएगा जिससे हमें पता चलेगा कि हमारा आधार update हो गया है।
आज हम आपको खुद से अपना आधार अपडेट status कैसे चेक करते है उसके बारे में बताएंगे।बहुत ही आसान प्रक्रिया है जो आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है।
Update status कैसे चेक करें।
स्टेप(1):-
EID (Enter Enrollment ID):- यहां पर आपको एक 14 नंबर का एक्नॉलेजमेंट नंबर भरना है यह नंबर आपको आपके receipt में ऊपर ही दिख जाएगा।
जो कुछ इस प्रकार होगा जैसे,1234/12345/12345 तो आपको अपने EID में इस तरह लिखना होगा --12341234512345
दूसरे लाइन में आपको कैलेंडर जैसे दिखने वाले icon पर क्लिक करना होगा
(a) यहां पर आपको अपने receipt कि तारीख डालना होगा। उसके नीचे आपको गोल टाइप का एक icon दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करके receipt में दिए गए टाइम को देखकर उसमे भी यही time डालिए। जैसे कि तारिक और समय 12/01/2021 15:08:25
उसके बाद Captcha भी उसी तरह भर दीजिए।
(b) अब check status वाले बटन पर क्लिक करें।
आप देख सकते है कि status कुछ इस प्रकार दिखाई देगा। अगर आपका अपडेट precess में होगा तो आपके सामने process लिखा हुआ दिखाई देगा। तो कोई चिंता करने की बात नहीं है आप फिर कभी 2-4 दिन बाद फिर से status check कर सकते है।
(c) यह अपडेट कि प्रक्रिया पूरा होने में कम से कम 8 दिन से लेकर 1 महीना तक का भी समय लग जाता है अगर आपका status ऊपर दिए गए इमेज जैसा दिखाई दे तो आप समझ जाए कि आपका आधार अपडेट हो गया है। 1 से 1½ महीने के अंदर आपका आधार कार्ड आपके address पर भेज दिया जाता है,अगर आपको जल्दी आधार कार्ड चाहिए।
(d) तब आप आधार का प्रिंट निकाल के भी इसका use कर सकते है या आप चाहे तो आधार reprint के लिए apply भी कर सकते है।(50 रुपए में आपको 10 दिन के अंदर स्पीड पोस्ट के जरिए ये आपको आपके aadress पर पहुंचा दिया जाता है।)
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us