Aadhar card number को verify कैसे करे।
(1) आधार कार्ड के नंबर को verify कैसे करते है उसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। आधार verification का फायदा आपको तब मिलता है ,जब आपको कोई शंका हो जैसे कि आपका आधार नंबर एक्टिव है या नहीं और इस समय मौजूद है की नहीं।
(2) इसका use आप किसी और के आधार कार्ड को चेक करने के लिए भी कर सकते है अगर आपको लगे की कहीं उस व्यक्ति का आधार duplicate तो नहीं है। अपनी शंका दूर करने के लिए आप आधार को verify करिए आपको पता चल जाएगा कि यह आधार कार्ड सही है या नहीं ।अच्छी बात यह है कि इसमें OTP कि जरूरत नहीं पड़ती तो आपके लिए verification करने में आसानी होगी।
आधार verification से आप अपने आप नंबर को भी चेक कर सकते है। तो चलिए हम आपको आगे की process बताते है।
आधार verification कैसे करे।
(a) सबसे पहले आप अपना 12 digit का आधार नंबर यहां इंटर करिए।
हर बार की तरह इस बार भी Captcha देखकर भर दीजिए।
अब आप Proceed to Verify पर क्लिक करिए।
(b) अगले पेज पर आप अपना verification बड़ी ही आसानी से देख पाएंगे। अगर नंबर सही होगा तो आपके सामने Aadhar exist (मौजूद) लिखा हुआ आएगा।
आप इसमें age , number , state , gender इत्यादि बड़ी आसानी से देख सकते है,जिससे आप को पता चल जाएगा कि यह आधार कौन से स्टेट, उम्र और लिंग का है।
(c) अगर आधार नंबर मौजूद नहीं होगा तो आपके सामने wrong का निशान दिखाई देगा और साथ में Not Exist (मौजूद नहीं) लिखा हुआ दिखाई देगा। अब आप समझ गए होंगे कि किस तरह से आधार नंबर verify करते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us