अपने password की security कैसे check करे।

 अपने password की security  कैसे चेक करे।

आज के पोस्ट में हम आपको आपके password  की security कैसे चेक करते हैं उसके बारे में बताएंगे।

 साइबर crime आज के समय में इतना बढ़ गया है कि कहा नहीं जा सकता कि आपका पासवर्ड कितना सुरक्षित है। Password आप आसानी से create कर सकते है परन्तु आप यह अनुभव नहीं कर सकते कि आपने जो पासवर्ड बनाया है वह rule follow करता है कि नही।


पासवर्ड कई तरह के होते है,जैसे

(1) simple password :-

इस पासवर्ड में आसान सा आपका नाम ,जन्म तिथि , किसी जगह का नाम ऐसे password बहुत ही आसानी से हैक हो जाते है और आपको पता भी नहीं चलता है।


(2) alpha neumeric password:-

इसमें सभी प्रकार के character शामिल होते है , जैसे की

 Capital letter --- A B C

 Small letter ---- a b c

 Number ----  1 2 3

 Symbol ---- @ : ^ * ?

Password:-Arun@88?

 इन सबको मिला के बनाया गया password security के मामले में थोड़ा सुरक्षित होता है। थोड़ा इसीलिए क्युकी कोई भी पासवर्ड ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं रह सकता आप जानते है कि आज के डिजिटल युग में कोई भी चीज हैक करना कोई बड़ी चीज नहीं है।

कोई भी पासवर्ड क्यों न आपने बनाया हो हर 6 महीने में उसे बदलना चाहिए जिससे आपका पासवर्ड सुरक्षित रहता है।


Password की security कैसे चेक करे



आप इस How secure is my password लिंक से direct main page पर पहुंच जाएंगे।


  यहां पर आप inter password पर क्लिक करके कोई password बनाए और चेक करे कि आपका password कितना secure है। इसमें आपको कितने मिनट ,घंटे, दिन या साल लगेंगे ये भी आप यहां पर देख सकते है।

इस पोस्ट से आपको कुछ idea हो जाएगा की आप को अपना password किस तरीके से बनाना है।


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status