अपनी real time location किसी और को कैसे भेजें।
आज हम आपको अपनी real time location अपने friend , relative , या अन्य person को कैसे भेजते है उसके बारे में बताएंगे।
Real time location का फायदा अगर कोई व्यक्ति आप तक पहुंचना चाहता है या आप उस तक पहुंचना चाहते है ,आप उस जगह के बारे में भी सही से नहीं जानते है और आप अपने target तक सही सही बिना time बर्बाद किए पहुंचना चाहते है तब आपको इसका फायदा मिलता है।
हम आपको बताना चाहेंगे कि आप सभी इस application का use भी करते है, यह application आज कल सभी के मोबाइल में आसानी से मिल जाएगा और उस application का नाम WhatsApp है।
WhatsApp तो सभी लोग use करते ही है पर हर किसी को इस फीचर्स के बारे में पता नहीं होता जिसके कारण लोग इसका फायदा नहीं ले पाते , तो दोस्तो आज हम उसी के बारे में आपको बताएंगे।
WhatsApp की real time location किसी और को कैसे भेजे।
स्टेप(1):-
क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का page दिखाई देगा,यहां पर आपको Location नाम का icon दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।
अगले पेज में आपके सामने live location map में दिखाई देने लगेगा।अगर आपका current location नहीं दिख रहा है तब आप refresh पर click करे।यहां पर आपको Share live location के icon पर click करना है।
Share live location पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 15 मिनट ,1 घंटा , 8 घंटा ये तीन ऑप्शन दिखाई देंगे आप अपने time के अनुसार इसपर क्लिक करे जैसे [आप जिसे ये location भेजने वाले हैं क्या वह 15 मिनट में आपके पास पहंच सकता है कि नहीं ,क्युकी आप जो भी टाइम सिलेक्ट करेंगे टाइम पूरा होने के बाद live location अपने आप ही दिखना बंद हो जाएगा। इसलिए आप सोच समझ के टाइम सिलेक्ट करे।]
ये सब होने के बाद आपको > इस icon पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपका live location send हो जाएगा। location send होने के बाद कुछ इस तरह आपके WhatsApp पर live location का icon दिखाई देगा।आपने जिसे भी ये भेजा है वह व्यक्ति इस live location के जरिए आप को आसानी से ढूंढ लेगा।
आप चाहे तो Stop sharing पर क्लिक करके आप इसे time से पहले ही location को stop का कर सकते है। तो आप समझ गए होंगे कि live location कैसे share करते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us