Instant (तुरंत) PAN card कैसे बनाए।
आज के पोस्ट में हम आपको instant pan card कैसे बनाते है उसके बारे में बताएंगे। Instant का मतलब तुरंत होता है तो आप समझ समझ सकते है कि इस pan card को बनाने में महज 10 मिनट का समय लगता है।
अगर आप को किसी काम के लिए pan card की जरूरत पड़ती है और आपके पास pan card नहीं है(अभी तक बनवाया नहीं है) तब यह service आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस pan card को बनाने के लिए आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है तभी आप इसका benefit ले सकते है।जैसा कि हम आपको हर बार बताते है, अगर आधार से मोबाइल नंबर लिंक है पर अभी नंबर मौजूद नहीं है या लिंक नहीं है तो आप नजदीकी आधार सेंटर में जाकर नंबर update करा लीजिए।
यह pan card आपको pdf फॉर्मेट में मिलेगा ,इस pdf का use आप कहीं भी कर सकते है या प्रिंट निकाल ले।
Pdf का password आपका Date of birth रहेगा जैसे 7/10/2000= password 07/10/2000
Instant PAN card कैसे बनाए ।
स्टेप(A):-
सबसे पहले आपको E-filling के साइट पर जाना होगा ,वहा पर आपको Instant pan card पर क्लिक करना होगा। आपके सामने कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा।
(1) अपने आधार कार्ड में जैसा नाम है वैसा ही यह टाइप करिये।
(2) Captcha fill करिए।
I Confirm पर tick करिए ,आपके पास OTP आएगा उसे यह inter करिए।
(3) आधार detail को validate (verify) करिए।
(4) आपके पास जो भी email id है उसे इंटर करिए अब आपका process complete हो गया ।
30 मिनट के अंदर आप Check Status इस साइट पर आ कर देख सकते है कि आपका pan card ready हुआ कि नहीं।
यहां पर आपको अपना आधार नंबर और Captcha fill करके submit पर क्लिक करना है और आप देख सकते है कि आपका स्टेटस क्या है ,आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us