Mobile phone गुम/चोरी होने पर track कैसे करें।

 Mobile phone चोरी होने पर या गुम होना पर उसे कैसे ढूंढे/ट्रैक करे।


आज के पोस्ट हम आपको moblie को कैसे ट्रैक करे उसके बारे में बताएंगे। स्मार्टफोन आज के समय में सभी के पास होता ही है technology के इस जमाने में moblie चोरी होना बहुत ही आम बात है परन्तु जिसका मोबाइल चोरी होता है उसे ज्यादा problem face करनी पड़ती है। इस problem  से बचने के लिए हम आपको फोन को कैसे ट्रैक करते है उसके बारे में बताएंगे


 मोबाइल फोन को कैसे ट्रैक करे।


 आपको अपने moblie में playstore से Find My Device नाम की app को download करना होगा यह गूगल कि एक free service है। जब आप app डाउनलोड कर लेंगे तब आप aap को ओपन करे।

यहां पर आप sign in guest के बटन पर क्लिक  करे।


जिसका भी फोन गुम हुआ है उसका email id इस बॉक्स में दर्ज करे।

अब next पर क्लिक करे।


इस बॉक्स में आप अपने email id का password दर्ज करे और next पर click करे।



इस तरह आपके सामने गुम / चोरी हुए मोबाइल का इमेज आप देख सकते है।

Play sound:-  इसपर क्लिक करने के बाद आप का मोबाइल जहा भी होगा वहा रिंग बजना चालु हो जाएगा जिससे अगर आपके घर में होगा तो आपको पता चल जाएगा।

Secure Device:- अगर आपने अपने मोबाइल में कोई पासवर्ड नहीं रखा है तब आप इस secure Device पर क्लिक करके न्यू पासवर्ड बना सकते है। जिससे जिसके पास भी मोबाइल होगा वह आपके password के कारण मोबाइल को ओपन नहीं कर पाएगा। आपके मोबाइल में कोई important file होगी तो Password के कारण आपकी security बनी रहेगी।

Erase device:-  इस फीचर्स का use आप तब कर सकते है जब आपको यकीन हो जाए कि आपका फोन मिलना बहुत ही मुश्किल है तब Erase device पर क्लिक करके आप अपने फोन की सारी जानकारी मिटा सकते है जिससे आपकी importance चीजे किसी के हाथ नहीं लगेगी।


Important fact

(1) आपकी मोबाइल को ट्रैक करने के लिए जो moblie गुम हुई है उसमे लोकेशन और इंटरनेट चालु होना जरूरी है तभी उसकी सही सही लोकेशन ट्रैक होगी।

(2) अगर लोकेशन और इंटरनेट available नहीं होगा तब आप लोकेशन को ट्रैक नहीं कर सकते है, तब आप सिर्फ secure Device, play sound,erase device इतनी ही चीजों का आप इस्तेमाल कर सकते है।

(3) लोकेशन on होने पर आप के सामने एक और ऑप्शन दिखाई देगा send message इस ऑप्शन का use कर के आप उस व्यक्ति को एक मेसेज भेज सकते है जिससे हो सके तो अगर यह मोबाइल किसी और के हाथ लगे तो वो आपको contact कर सके।

(4) गुम हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए आपको उस मोबाइल कि email id और उसका password पता होना जरूरी है। तभी आप आगे की process कर सकते है। इस तरह आप अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकते है।




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status