केवल नाम से voter id number कैसे पता करे।
(1) Voter ID तो सभी के पास रहता ही है , कभी कभी ( voter ID आपसे कही गुम हो गया हो या चोरी हो गया हो तब आप बहुत परेशान होते है, तो मै आपको बता दु की अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है ।
(2) आपको अपने voter ID का EPIC number पता न होने पर भी आप उस नंबर को बड़ी आसानी से पता कर सकते है।क्युकी इसी नंबर से आप अपने वोटर कार्ड के बारे में जानकारी जुटा सकते है और डुप्लीकेट voter ID card के लिए apply भी कर सकते है।
नाम से voter number कैसे पता करे
(1) Search by Details
(2) Search by EPIC number (अगर आपके पास voter ID number है तब आप इसका use कर सकते है)
आप search by Details के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Name :- आपके voter ID में जो भी नाम है वैसा ही यहां लिखिए।
Age:- अगर आपको अपनी उम्र पता है जैसे कि आप 20 साल के है तब आप इसे सेलेक्ट करिए।
Date of birth:- इसमें आप इस तरह की date का use कर सकते है , जैसे 15/05/2000
State:- यहां पर आप अपने राज्य का नाम दर्ज करे।
District:- यहां पर आप अपने जिले का नाम दर्ज करे।
Assembly Constitution:- यहां पर आप अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करिए।
Father's/husband name:- आप अपने father का नाम यहां दर्ज करे।अगर आप femail है और आपके husband है तब आप अपने husband का नाम दर्ज करे।
Gender:- इसमें आपका जो भी gender है उसे आप सेलेक्ट कर लीजिए।
Locate a map :- आप इसको कुछ मत कीजिए।
अब यहां आप Captcha देखकर दर्ज करे।
Search (खोजे) पर क्लिक करें।
आपको एक बात बताना चाहूंगा कि अगर आपने इस form में कोई भी गलती या स्पेलिंग सही से नहीं लिखी होगी तो आपके result में कुछ भी नही show होगा इसलिए आप सही सही भी सब कुछ दर्ज करे।
अगर आपने सबकुछ सही सही दर्ज किया होगा तब आपके सामने ऐसा result show होगा आप उसपर क्लिक करके अपनी पूरी जानकारी देख सकते है। तो आप समझ गए होंगे कि खाली नाम से voter ID number कैसे पता कर सकते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us