आपकी लोकेशन कौन-सा ऐप ट्रैक कर रहा है?

आपकी लोकेशन कौन-सा ऐप ट्रैक कर रहा है? ऐसे करें पता।

Share Apps Location

कभी-कभी मन में सवाल आता है कि हम जहाँ जाते हैं, जो करते है क्या कोई हमें चुपचाप देख रहा है? मैं भी पहले यही सोचता था, कि मोबाइल तो बस कॉल, व्हाट्सऐप और यूट्यूब के लिए है। लेकिन एक दिन जब फोन की सेटिंग्स में गया, तो मुझे खुद ही झटका लगा। कुछ ऐप्स मेरी लोकेशन तक पहुँच रखे हुए थे। यानी कि मेरा लोकेशन उन App के पास था।

Share Apps Location

जैसे कि, Google Maps, Weather App, Shopping Apps, Game Apps आदि। ज्यादा हैरानी की बात यह थी कि गेम और शॉपिंग ऐप को मेरी लोकेशन की ज़रूरत ही क्या है? तब मैने सोचा जिन App की जरूरत नहीं है उन Apps के Location के ऑप्शन को बंद कर दूं जिससे वह मेरी Location Store न कर सके।


कैसे पता करें कौन-सा App लोकेशन ट्रैक कर रहा है?

Share Apps Location

🔵 फोन की Setting में जाएं।

🔵 सर्च में App Location Permission लिखकर सर्च करें और उसपर क्लिक करें।

🔵 जिस App के लोकेशन को बंद करना है उस App पर क्लिक करें।

🔵 यहां आपको 4 ये ऑप्शन दिखाई देंगे 

  • Allow all the time 
  • Allow while using App
  • Ask Every Time 
  • Don't Allow

यहीं से आप App को कंट्रोल कर सकते हैं की उसे कौन सा Permission देना है। एक बात का हमेशा याद रखना जब भी आप किसी App को Install करेंगे तो उसके बाद App permission मांगता है, आपको जिस परमिशन (ऑडियो, कैमरा, GPS) की जरूरत है उसे ही Allow करें बाकी को Deny कर दे।
















Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status