Mobile से AQI कैसे चेक करें ? | Air Pollution | Air Quality Index
आज के समय में जिस हवा में हम हर पल सांस ले रहे हैं, उसकी गुणवत्ता को अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। जबकि हवा की खराब गुणवत्ता यानी AQI (Air Quality Index) हमारे स्वास्थ्य पर धीरे-धीरे लेकिन गहरा असर डालती है। सिरदर्द, थकान, आंखों में जलन, सांस की परेशानी और लंबे समय में फेफड़ों की बीमारियां — ये सब खराब हवा के संकेत हो सकते हैं, जिनका हमें अंदाज़ा भी नहीं होता।
अच्छी बात यह है कि अपने आसपास की हवा कितनी साफ या प्रदूषित है, सिर्फ मोबाइल फोन से आप यह जानकारी कुछ सेकंड में हासिल कर सकते हैं। तो चलिए जानते है, मोबाइल से हवा की Quality कैसे पता करें ?
फोन से पता करें AQI (Air Quality Index)
ऊपर दिए गए Icon पर क्लिक करें (फोटो के देखें)
Air Quality का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
उसके बाद आपको India के map में हरा,लाल,नारंगी और पीला जैसे रंग दिखाई देने लगेंगे अलग अलग जगह पर, आप मैप को Zoom करके भी देख सकते है और समझ सकते है इन रंगों का मतलब।
🟢 हरा (Green) → हवा साफ और सुरक्षित है।
🟡 पीला (Yellow) → हवा ठीक-ठाक है, हल्की सावधानी जरूरी।
🟠 नारंगी (Orange) → हवा खराब, सेहत पर असर पड़ सकता है।
🔴 लाल (Red) → हवा बहुत खराब, बाहर निकलना नुकसानदायक।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे, कि हवा की क्वालिटी कैसे चेक करें ? और हां अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो जरूर शेयर करें।



0 Comments
If you have any doubt then you can comment us