3 तरीके से पता करें नंबर किसके नाम पर है
आज के आर्टिकल में हम जानेंगे, फोन नंबर किसके नाम से है इसे कैसे पता करें ? अगर आपको भी जानना है फोन नंबर किसके नाम से है तो आप इन तीन तरीकों से पता कर सकते हैं और कुछ लोग इनमें से 1 तरीके का Use भी करते है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
नंबर से पता करें नाम (3 तरीके)
(1) Truecaller
पहला तरीका है ट्रूकॉलर का। ट्रूकॉलर नाम तो सभी लोगों ने सुना ही होगा और ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। ट्रूकॉलर से आप किसी का भी नाम पता कर सकते हैं सिर्फ नंबर से। बस आपको ट्रूकॉलर ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा उसके बाद किसी का भी फोन आएगा तो आपके फोन में उसका नाम भी दिखाई देगा।
लेकिन इसमें वही नाम दिखाई देता है जो यूजर ने डाला होता है यानी की कह सकते हैं। उस यूजर का वह नाम असली है या Nick Name है इसकी दोनों संभावना हो सकती है।
(2) Google Pay
गूगल पे का नाम सुनकर चौकिए मत गूगल पे से आप पेमेंट के अलावा नाम भी पता कर सकते हैं।
नाम पता करने के लिए गूगल पे App को Open करें। pay upi id or number पर क्लिक करें और वह मोबाइल नंबर डालें, जिसका आपको नाम पता करना है। अगर गूगल पे में वह नंबर लिंक होगा तो आपको उस व्यक्ति का असली नाम यानी की ओरिजिनल नाम दिख जाएगा। अगर मान लो नंबर डालने के बाद भी कुछ नहीं आता है तो इसका मतलब है कि, गूगल पे से वह नंबर लिंक नहीं है।
(3) Facebook
फेसबुक का इस्तेमाल आप वीडियो देखने या फिर कोई पोस्ट देखने के लिए करते होंगे, लेकिन आप फेसबुक के जरिए भी किसी का नाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google पर जाकर Forgot Facebook Password लिखकर सर्च करना है।
उसके बाद पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है यहां आपको नंबर टाइप करके Continue पर क्लिक करना है। अगर उस नंबर से Facebook Account रहेगा तब आपको उस व्यक्ति का नाम दिख जाएगा।
इस तरह से आप नंबर के जरिए भी नाम पता कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us