Ola app से cab कैसे बुक करे।

 Ola app से ola cab कैसे बुक करें।

 

 कुछ समय पहले  कहीं आने जाने के लिए हमें ऑटोरिक्शा , टैक्सी ,बस  से यात्रा करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। जैसे-जैसे जमाना बदलते गया वैसे वैसे कुछ न कुछ नई चीजे आती गई उन्ही में शामिल है आज की ola cab इस ओला कैब में यात्रा करने के लिए आपको कोई इंतजार करने की जरूरत नहीं है ।

जब भी आपको कहीं जाना है टाइम से पहले आप इसे बुक कर दीजिए टाइम होते ही यह आपके पास आ जाएगा। Ola भी आम गाड़ियों कि तरह ही होता है। Ola cab आप अपनी मोबाइल से आसानी से बुक कर सकते है।


Ola cab कैसे बुक करें।

स्टेप(1):-


Playstore से Ola cab नाम की application download करे। Open करने के बाद आपके सामने

Continue with Phone

Google और facebook 

ये 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको जिससे भी लॉगिन करना ही आप उससे लॉगिन कर ले।

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके next पर क्लिक करे।Set up your ola account में नाम और email ID दर्ज करे।


स्टेप(3) :-


इस इमेज पर आपको 3 टाइप के कैब दिखाई देंगे

(1) Daily :-  इस cab का use आप अपने आस पास के इलाकों में आने जाने के लिए कर सकते हैं।

(2) Rental:-  इस cab में आपको टाइम के अनुसार money pay करना होगा।जैसे कि यह कैब hour के हिसाब से money charge करेगी।

(3) Outstation:- जब आप अपने शहर से कहीं बाहर जाते है तब आप इस तरह  Oustation cab का इस्तेमाल करेंगे।

 आप अपनी लोकेशन on कर दे अब आपकी exact location आपको दिखाई देगी। आप जहा भी जाना चाहते है  Search Destination पर क्लिक करे। यहां आप अपना end point का नाम दर्ज करे या map में अपने end point को सेलेक्ट करे।


Confirm Location पर क्लिक करे।


 स्टेप(3):-


आपको यहां पर हर तरह की cab मिल जाएगी और आप price भी देख सकते है आप अपने अनुसार किसी एक cab पर क्लिक करे।

Book Tab पर क्लिक करे।

आपसे जो भी term and condition के लिए कहा जाए आप yes कर दीजिए। 

Confirm to book पर क्लिक करे।

आपके टाइम के अनुसार ola cab का ड्राइवर आपको फोन करेगा। उसके आने के बाद आपको अपने मोबाइल पर आया हुआ OTP दिखाना होगा इससे confirm होगा कि वो person आप ही है। आप ola वाले को cash या digital payment भी कर सकते है जब आप ola book करेंगे तब यह ऑप्शन आपके सामने आएगा।

इस तरह आप बहुत ही जल्दी ola cab book कर सकते है।








Post a Comment

1 Comments

  1. Really a great post. Appreciate the effort in educating us. I was searching for Ola Phone Number and came across this blog. Thanks for sharing.

    ReplyDelete

If you have any doubt then you can comment us

DMCA.com Protection Status