Pan card को आधार नंबर से लिंक कैसे करे।
आज हम आपको pan card और aadhar card को लिंक कैसे करते है उसके बारे में बताएंगे।
अपने सुना होगा कि pan card से आधार कार्ड से लिंक करने की last date इस तारिक तक है।ये हमेशा change होता रहता है , ऐसा इसलिए announce किया जाता है कि जिसने भी आधार और pan link नहीं कराया है तो जल्दी से लिंक करा ले।
इस लिंकिंग का फायदा ज्यादातर income tax file करने वाले और salaried people को ज्यादा फायदा मिलता है , अगर आप भी लिंक करा लेते है तो कि problem नही है , future में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है। जब आप इससे जुड़े हुए काम करने के लिए जाए तब। तो चलिए सुरु करते है कि आधार और pan को लिंक कैसे करे।
Pan card और आधार कार्ड लिंक करने का process:-
(2) अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करे।
(3) आपके आधार कार्ड में जैसा नाम लिखा है वैसा ही लिख दीजिए।
(4) अगर आपके आधार कार्ड में खाली date of birth में year (साल) दिया है तभी आप इसको tick करे ,अगर date of birth पूरा 15/08/2000 ऐसे दिया गया है तब इसे tick मत कीजिए।
(5) I agree पर tick करिए।
(6) image में जैसा Captcha दिया गया है वैसा ही टाइप करें , अगर आपको OTP base चाहिए तब आप इसे tick करे नहीं तो रहने दे।
Captcha और OTP में से किसी एक को ही सिलेक्ट करे।
Link aadhar button पर क्लिक करें।
आपका aadhar card pan card से लिंक हो जाएगा ।
फिर भी आपको status check करना है तो आप इस लिंक Link aadhar status check पर क्लिक करे।
यहां आप अपना आधार नंबर और pan card number लिख के view link aadhar status button पर क्लिक करे।
आपके सामने कुछ इस तरह का इमेज दिखाई देगा अगर आपका linking process complete हो गया होगा नहीं हुआ होगा तो not link लिखा हुआ दिखाई देगा तो आप समझ गए होंगे कि आधार और pan को लिंक कैसे करते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us