आपके आधार कार्ड का उपयोग कहा कहा हुआ है मिनटों में ऐसे पता करे
आज के पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड से जुड़ी हुई चीजों के बारे में बताएंगे। आधार कार्ड से बहुत से दस्तावेज लिंक होते है इसीलिए हम हमेशा सतर्क रहते है कि हमारे दस्तावेज का कोई ग़लत उपयोग न करे ।इस जानकारी से आप बड़ी आसानी से अपने आधार कार्ड की history check कर सकते है की आपका आधार कार्ड कहा कहा उपयोग में लाया गया है ।
Mobile number link होगा तभी आप इस service का लाभ ले सकते है।
आधार कार्ड का उपयोग कहा कहा किया गया है उसे कैसे देखे ।
स्टेप (1):-
सबसे पहले आप aadhaar auth history इस साइट पर जाएं आपको यहां पर new Page दिखाई देगा।
Aadhar Numbar:- इसमें आप अपना आधार नंबर दर्ज करे।
Captcha fill करे।
Send otp पर क्लिक करे।
स्टेप(2):-
Authentication Type:-
इसमें आप ALL पर tick करे इससे आपके जितने भी history होंगे सब दिखाई देंगे।
Date:- आपको जिस भी तारीख कि चाहिए आप यहां पर (Start & End Date) दर्ज करे। जैसे कि (1 जनवरी से 31 मार्च तक)
Number of Record:- यहां पर आप maximum (अधिकतम) 50 नंबर तक record देख सकते है अगर उससे काम चाहिए तो भी आप देख सकते है।
आपके mobile पर आया हुआ OTP दर्ज करे।
Verify OTP पर क्लिक करे।
स्टेप(3):-
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us