Google के कुछ Amazing Tips क्या है
आज हम उसी के बारे में आपको बताएंगे कि google हमें कुछ ऐसी चीजे प्रदान करता जिसके बारे में बहुत ही कम लोग को ही पता होता है तो आज हम google से जुड़े हुए कुछ Tips के बारे में आपको बताएंगे।
Google के Amazing Tips
Tips (1) सटीक जानकारी के लिए :-
Tips (2) अनचाहा रिजल्ट हटाने के लिए:-
जैसे कि , अगर आप flu के बारे में search करना चाहते है लेकिन आपके रिजल्ट में Corona के बारे में न आके अलग flu के बारे में रिजल्ट दिखाया जाए तो आपको google search में flu -corona टाइप करे अब जो भी रिजल्ट आपके सामने आएगा उसमे Corona के बारे में जानकारी नहीं रहेगी इस तरह आप अपने अनुसार अनचाहे रिजल्ट को हटा भी सकते है।
Tips (3) अधूरी से पूरी जानकारी के लिए :-
आपको जो भी search करना है उस विषय के आगे Astrisk ( * ) ये symbol लगा के search करे।जैसे की [ * आपका विषय ] ऐसा लिखकर search करने से आपको आपका पूरा रिजल्ट मिल जाएगा।
Tips (4) PDF file के लिए :-
अगर आप किसी खास विषय पर PDF file चाहते है तब आपको google search में अपने विषय लिखने के बाद filetype:PDF ये टाइप करना होगा। जैसे कि आपको संविधान पर PDF चाहिए तब आपको Constitution of india filetype:PDF ये टाइप करना होगा।
Tips (5) सही जगह जानने के लिए :-
तब आपको अपने विषय के साथ attractions लिखकर search करना होगा। जैसे कि आपको नैनीताल घूमने जाना है तब आपको google search में nainital attractions ये टाइप करना होगा।
इस तरह आप google के इस टिप्स से अलग अलग तरह के चीजे search Kar सकते है और यह बहुत आसान भी है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us