Mera Ration application क्या है
ONORC(One Nation One Ration Card) के तहत आप देश के किसी भी जगह से राशन ले सकते है । इस facility का फायदा ज्यादातर उन लोगो को होगा जो कि एक ही राज्य में स्थिर ना रहकर अलग अलग राज्य में आते जाते रहते है जैसे कि मजदूर , नौकरीपेशा व्यक्ति इत्यादि।
सरकार ने इन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर Mera Ration नाम का ऐप लॉन्च किया है इस ऐप से आप अपने ration card के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर पाओगे।
Mera Ration application में क्या विशेषताएं है।
उसे ओपन करे ,लोकेशन को on कर दे , आपके सामने इस तरह का dashboard दिखाई देगा।
Right side में 3 डॉट पर क्लिक करके आप अपनी भाषा बदल सकते है आपको जो भी भाषा चाहिए आप उसपर क्लिक करें।
विशेषता (1) Registration:-
विशेषता (2) Know your entitlement:-
विशेषता (3) Nearby Ration Shops:-
राशन की दुकान खोजने के लिए:-
(1) आपके सामने ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते है आपके सामने कुछ राशन कि दुकान दिखाई देंगी ।
(2) आप इस लोकेशन वाले icon पर क्लिक करके उस राशन तक पहुंचने का रास्ता देख सकते है जिससे आपको ढूंढने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
विशेषता (4) ONORC Status:-
विशेषता (5) My Transaction :-
विशेषता (6) Eligibility Criteria:-
विशेषता (7) Aadhar Seeding:-
यहां पर आप यह देख सकते है कि आपके परिवार के कितने लोगो का आधार राशन से लिंक है जिसका भी आधार लिंक होगा वहा पर Yes दिखाई देगा अगर लिंक नहीं होगा तो No दिखाई देगा।
आधार लिंक न होने पर आप अपने राशन के दुकान पर जाकर आधार लिंक करा ले।
विशेषता (8) Feedback:-
(1) यहां से आप अपने विचार बता सकते है ।
(2) login:- login में केवल राशन के अधिकारी है लॉगिन कर सकते है आप नहीं कर सकते
(3) FPS Feedback :- यहां पर भी आप अपने राशन कि दुकान के बारे में आपने विचार दे सकते है ।
आप इस application से अपने राशन कार्ड के बारे में बड़ी आसानी से transaction के बारे में जान सकते है और इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को आप बताए जिससे लोग जागरूक हो सके ।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us