Aadhar card की update history कैसे check करे
आज के पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड की अपडेट history को check कैसे करते है उसके बारे में बताएंगे।
अगर आप सोच रहे है aadhar Update Status और aadhar update history दोनों एक मतलब एक ही है तो आपको बताना चाहूंगा कि ये दोनों का मतलब अलग अलग है।
Aadhar update status:- इसमें आप आधार कार्ड में सुधार किए गए update का स्टेटस देख सकते है कि आपका आधार update हुआ कि नहीं।
Aadhar Update history :- इसमें आपने कितनी बार आधार अपडेट कराया है उसके बारे में होता है जैसे कि बचपन से अभी तक आपने कितनी बार आधार अपडेट कराया है इन सब कि जानकारी history में आपको मिल जाएगी।
Aadhar update history कैसे देखे।
स्टेप (1):-
सबसे पहले आपको chrome में जाकर Aadhar update history ये लिखकर search करना होगा
आपके सामने जो भी पहला ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे या आप direct इस लिंक aadhaar-update-history पर क्लिक करके भी उस पेज तक जा सकते है।
यहां पर आप आधार नंबर और Captcha fill करके send OTP पर क्लिक करे।
OTP आने के बाद OTP भरकर submit पर क्लिक करे।
स्टेप (2):-
Submit करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का image show होगा। इस image में आप देख सकते है कि update कब किया गया है कौन से type का अपडेट किया गया है इत्यादि।
इस तरह आप अपनी history देख सकते है, कि आपने कितनी बार और कौन सा update कराया है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us