आईए जाने परफ्यूम का आविष्कार कैसे हुआ।
आज के समय में चाहे कोई समारोह हो या कोई जरूरी चीज हर जगह परफ्यूम का उपयोग होता ही है और यह काफी सुगंधित होने से लोग इसे काफी पसंद भी करते है तो आईए जाने की परफ्यूम की शुरुआत कैसे हुई ।
इत्र या परफ्यूम हजारों वर्ष पुराना है। परफ्यूम शब्द लातिनी वाक्यांश पर फ्यूम से आया है , जिसका अंग्रेजी में अर्थ 'थ्रू स्मोक ' यानी कि धुएं के माध्यम से है परफ्यूम के सबसे प्राचीन इस्तेमालो में से एक था धार्मिक समारोहों , आध्यात्मिक माहौल बनाने के लिए ,गंध को दबाने के लिए धूप , सुगंधित जड़ी बूटियों तथा पेड़ो से एकत्र की गई गोंदो को जलाना।
प्राचीन ईरानी लोग मीड्स जो आज के कुर्दो के पूर्वज थे को आमतौर पर परफ्यूम इस्तेमाल का श्रेय दिया जाता है शायद जरूरत से अधिक खाने तथा आज जिसे हम स्वच्छता कहते है उसका पालन करने में असफल रहने पर उत्पन्न कई प्रकार की दुर्गंध को छुपाने के लिए।
फिर आए मिस्त्री (इजिप्शियन ) जो अपनी संस्कृति में परफ्यूम को शामिल करने वाले पहले लोग थे परफ्यूम की सबसे पहले की बोतले मिस्त्रियो की थी तथा लगभग 1000 ईसा पूर्व ( बी.सी ) की थी। मिस्रियों ने परफ्यूम की बोतलों के लिए कांच का आविष्कार किया और यह कांच के पहले सामान्य इस्तेमालो में से एक था।
मिस्रियों से प्रेरित होकर आए प्राचीन , इजरायली ,चीनी ,हिन्दू , अरब , यूनानी तथा रोमन जिन्होनें रोजमर्रा के इस्तेमाल और धार्मिक समारोह के लिए परफ्यूम बनाए। 1656 में फ़्रांस में ग्लव एंड परफ्यूम मेकर्स गिल्ड की स्थापना की गई खूशबुओ का इस्तेमाल इतना लोकप्रिय बन गया कि लुईस -- XV की अदालत को ' द परफ्यूम कोर्ट ' के नाम से जाना जाने लगा।
डिपार्टमेंट स्टोर्स के आगमन ने यूरोप तथा अमेरिका दोनों में परफ्यूम को एक व्यापक बाज़ार उपलब्ध करवाया न्यूयॉर्क में सोलोन पाल्मर जैसी कंपनियों ने अकेले 1920 में 100 से अधिक परफ्यूम उत्पाद जारी किए 1980 तथा 1990 के दशकों में डिजाइनर्स व डिजाइन्ड खुशबुओं का जैसे विस्फोट हो गया ।
हमने साफ तेज खुशबुओं का एक पूर्ण नई श्रृंखला का अनुभव करना शुरू किया जो संभवत एस्टी लौडर , करल लेगरफेल्ड , राफ लोरेन , गिवेंची तथा चैनल के साथ शुरू की।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us