Blood circulation को बेहतर बनाने वाले फल

 Blood circulation ( रक्त संचार ) को बेहतर बनाने वाले फल

How to increase blood circulation

 आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने खून को बेहतर कैसे बना सकते है।फल तो सभी लोग खाते ही है पर बहुत ही कम लोगो को पता होता है कि किस फल के कौन से लाभ है ।


Blood circulation बढ़ाने के लिए कुछ जरूरी चीजे


(1) चुकंदर :- 

Beet use

  चुकंदर नाम सभी ने सुना है होगा पर बहुत ही कम लोगो ने इसे खाया होगा। चुकंदर में आयरन और नाइट्रेट जैसे कई महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होते है। आप प्रतिदिन चुकंदर का जूस बनाकर या सलाद बनाकर खा सकते है अगर आप ऐसा प्रतिदिन करते है तब धीरे-धीरे आपके शरीर का रक्त प्रवाह बेहतर हो जाएगा।


(2) अनार :-

Pomegranate use

 अनार तो सभी लोगो ने खाया ही होगा , अनार में भी कई महत्वपूर्ण गुण पाए जाते है इसके रसभरे दाने खाने से शरीर में खून के प्रवाह को तेज करते है आप प्रतिदिन इसका सेवन करे तब आपको अच्छी मात्रा में फाइबर मिलेगा जो दिल के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है प्रतिदिन आप इसको जूस बनाकर या चबाकर कहा सकते है।

       

(3) प्याज :-

Onion use

  वैसे प्याज एक प्रकार का वेजिटेबल है परन्तु ये भी कई चीजों के लिए बहुत जरूरी होता है blood circulation को बेहतर बनाने में प्याज काफी फायदेमंद होता है इसमें फ्लैवोनॉइड एंटीऑक्सिडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो हार्ट के लिए अच्छा होता है आप प्याज को प्रतिदिन सलाद के रूप में सेवन कर सकते है जिससे आपका blood circulation अच्छा बन जाएगा।

(4) हल्दी :- 

Termuric use

  हल्दी को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है प्रतिदिन हल्दी के सेवन करने से blood circulation को अच्छा बनता है इसमें कक्युर्मिन नामक एक खास तत्व होता है जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है।

(5) लहसुन :- 

Garlic use

  लहसुन शरीर में खून के प्रवाह को अच्छा बनता है अगर आप इसका सेवन करते तब बहुत सी बीमारियां दूर हो जाती है आप इसका सेवन दो तरीको से कर सकते है पहला लहसुन कि एक या दो कलियां आप पानी से साथ खा सकते है या सब्जी बनाते समय इसमें लहसुन डालकर खा सकते है।

 अगर इनमें से आप किसी का भी प्रतिदिन सेवन करेंगे तो आपका blood circulation काफी बेहतर रहेगा।

  




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status