आइए जाने Rainbow( इन्द्रधनुष) के रंगो का सहस्य / रात में जानवरों कि आखे क्यों चमकती है ?

 आइए जाने इन्द्रधनुष के रंगो का रहस्य


Aaiye jaane rainbow ke tango ka rahasy

  बारिश के बाद आकाश में 7 रंगो की एक सुंदर आकृति बनती है जिसे इन्द्रधनुष कहते है आइए जाने की आखिर क्यों नजर आता है इन्द्रधनुष ?

बारिश के बाद कुछ बूंदे आकाश में रह जाती है और जब बारिश के बाद सूर्य निकलता है तो सूर्य की किरणों पर पड़ती है तब ये बूंदे एक प्रिज्म का काम करती है और सूर्य कि किरणे 7 रंगो में बट जाती है और इन्द्रधनुष का निर्माण होता है इन्द्रधनुष हमेशा शाम के समय पूर्व दिशा में तथा सुबह के समय पश्चिम दिशा में नजर आता है। आमतौर पर इसमें लाल रंग सबसे बाहर और बैगनी रंग सबसे अंदर होता है।



रात में जानवरों कि आखे क्यों चमकती है ?


Night me animal ki eye kyu chamakti hai

  रात में जानवरों कि आंखे चमकती है और ऐसा महसूस होता है कि जैसे इनकी आखो में कोई लाइट लगी हो परन्तु क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों और कैसे होता है ?

प्रकृति ने हर जीव को कुछ विशेष गुण दिए है ताकि वह अपने परिवेश में जिंदा रह सके । कुछ जानवरों कि सूंघने की ताकत अच्छी होती है तो कुछ जानवरों की देखने कि ताकत अच्छी होती है । जैसे कि बिल्ली और कुत्ता इनकी आंखो कि आप रात में देखेंगे तो वह चमकती हुई दिखाई देगी।

कई जानवरों कि आंखो में एक विशेष तरह कि परत होती है इस परत को टेपेटम लूसिडम कहते है जो रेटीना के ठीक पीछे होती है यह परत आंखो पर पड़ने वाले प्रकाश को परावर्तित करती है जिससे उनकी आंखे चमकने लगती है यह चमकने वाली परत उनकी आंखो में इसीलिए होती है ताकि वे अंधेरे में भी किसी चीज को अच्छी तरह से देख सके ।


 


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status