English भाषा सीखने का सही तरीका क्या है ?
आज के समय में हर जगह english का बोल-बाला है जिसे english बोलना आता है उसे हमारे समाज के लोग काफी अच्छा बोलते है और उन्हें कहीं भी कोई नौकरी भी आसानी से मिल जाती है आज के समय में पूरे विश्व में English सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है
आज engliah बोलना बहुत जरूरी हो गया है स्कूल से लेकर कॉलेज तक , दोस्तो से लेकर अनजान लोगो तक से जब तक इंग्लिश में बात न कि जाए , तब तक सामने वाले को एजुकेटेड (पढ़ा लिखा) नहीं माना जाता। जिन लोगो को इंग्लिश नहीं आती वे हीन भावना के शिकार हो जाते है तो इंग्लिश सीखने के लिए तैयारी सुरु कर दे । आप इन तरीको से शुरुआत कर सकते है।
माहौल बनाएं
बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जिन्हें इंग्लिश सीखना तो है पर उनके पास वैसा माहौल ही नहीं है जिनके बीच रहकर सीख सके तब क्या करे ?
आज का जमाना टेक्नोलॉजी का जमाना है तो क्यों न आप घर पर रहकर ऐसा माहौल बनाए जिससे आपको लोगो के बीच भी नहीं जाना पड़ेगा और आपका कोई मजाक भी नहीं बनाएगा जिससे आपको इंग्लिश सीखने में आसानी होगी ।
आप कुछ इन एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते है ये बिल्कुल फ्री है इसमें आप voice call या chat पर इंग्लिश में बात कर सकते है आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्युकी आप जिससे भी बात करेंगे वह व्यक्ति भी आप ही कि तरह इंग्लिश सीखने वाला होता है अगर बोलते समय कोई गलती भी होती है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है क्युकी सामने वाला व्यक्ति आपको सिर्फ सुन सकता है आप चाहे तो वीडियो कॉल भी का सकते है यह आप पर निर्भर करता है ऐसे बहुत से एप्लिकेशन आपको Playstore पर मिल जाएंगे ।
कुछ application के नाम
(1) Talk Now
(2) Cambly -- English teacher (video calling world wide)
रूटीन में बदलाव करे
--> हिंदी की जगह इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़ना आरंभ करे।
--> गाने भी इंग्लिश ही सुने।
--> movie को इंग्लिश में देखने का प्रयास करे।
फोन पर बात करे
आप अपने दोस्तो या जान पहचान वाले से इंग्लिश में बात करे जिसको इंग्लिश आती हो इससे वे आपको बता भी सकते है कि आप कहा गलतियां कर रहे हो , अगर आपके पास पहचान का कोई नहीं है तब आप application का सहारा ले सकते हो ।
झिझक मिटाए
पहले दिन से ही इंग्लिश बोलने का प्रयास आरंभ मत कर दे क्युकी आपको समझ ही नहीं आएगा की आप सही बोल रहे है या गलत। धीरे धीरे सीखते हुए इसे बोलना शुरू करे तथा बिना हिचक के इसे बोलना जारी रखे । इससे आपकी झिझक दूर होनी आरंभ होगी।
बच्चो की किताबों पढ़ना सुरु करे
अब आप सोच रहे होंगे कि बच्चो कि किताबे क्यों बच्चो कि किताबो में इंग्लिश सरल भाषा में लिखी गई होती है जिससे आपको समझने में ज्यादा आसानी होगी।
बोल कर पढ़े
प्रतिदिन तेज आवाज में इंग्लिश का कोई पेज या आर्टिकल बोल बोल कर पढ़े इसमें आपका उच्चारण सही होगा तथा बोलने में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आपको याद भी रहेगा कि ये word आपने कहा पढ़ा था।
इंग्लिश में सोचे
आप इन वेबसाइट की मदद ले सकते है
(1) BUSUU
(2) BBC learning English
(3) easy world for English
(4) British council India
(5) LIVEMOCHA
आप 1महीने तक इसी तरह प्रैक्टिस करिए आपको अपने अंदर कुछ बदलाव देखने को मिल जायेगा अगर आपने 1 महीना ऐसा किया तो यह आपका डेली रूटीन बन जाएगा और आपको अच्छा महसूस होगा ।
सुरुआत में यह थोड़ा अजीब लगेगा यह आप पर निर्भर करता है कि आप इंग्लिश सीखने के लिए कितना उत्सुक है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us