हार्डवेयर में career कैसे बनाए ?

 हार्डवेयर में career कैसे बनाए ?

Hardware me career kaise banaye

 अगर आप भी हार्डवेयर में अपना करियर बनाना चाहते है तो इसके लिए आप हार्डवेयर के बारे में थोड़ी जानकारी इकट्ठा कर ले। चिप्स , मदरबोर्ड , प्रोसेसर , रैम , सर्किट बोर्ड और मोडेम जैसी चीजों के बारे में आपको पता होना चाहिए। हार्डवेयर की जानकारी रखने वाले लोगों से यह भी उम्मीद की जाती है कि उन्हें सॉफ्टवेयर की भी थोड़ी बहुत जानकारी हो ऐसा होने पर ज्यादा कमाई होती है।

Hardware me career Kaise banaye

रोजगार के ज्यादा अवसर :-

 पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नगर डाली जाए तो यह पता चलता है कि आई.टी सैक्टर में भारी उछाल आया है जिस कारण इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर अधिक है।

हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स :-

 इस सेक्टर में प्रतिदिन बढ़ती मांग को देख कर कई स्तर पर कोर्स ऑफर किए जाते है। जैसे कि ,

सर्टिफिकेट कोर्स ,अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन , 

हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा और डिग्री स्तर के कोर्स भी करवाए जाते है इन सभी कोर्सेज में ट्रेनिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।


किस क्षेत्र में रोजगार के संभावनाएं है :-

  इसमें से किसी एक कोर्स में बेहतर करने के बाद आप 

सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन ,

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर , 

सिस्टम इंजीनियर , 

टेक्निकल सपोर्ट , 

हार्डवेयर इंजीनियर ,

 हेल्प डेस्क टेक्नीशियन , 

आई.टी टेक्नीशियन , 

आई.टी एडमिनिस्ट्रेशन और फिल्ड सर्विस टेक्नीशियन के अलावा इंटरनेट स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर सकते है।या फिर आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते है।


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status