फोटोग्राफी में career कैसे बनाए ।

 फोटोग्राफी में career कैसे बनाए 


Photography

  आज के युवा पीढ़ी को फोटो खींचने का काफी शौक है और कुछ लोग की तो यह हैबिट भी बन गई है अगर आप चाहे तो इस हैबिट से अपना career भी बना सकते है ।

फोटोग्राफी खुद को व्यक्त करने का एक माध्यम है फोटोग्राफी व्यक्ति के अंदर छुपी कला और रचनात्मक की अभिव्यक्ति का जरिया है आपकी भावनाओं को चित्रित करने के लिए कुछ शौकिया फोटोग्राफी करते हैं और आगे चलकर अक्सर वे अपने इस शौक को ही अपना career बना लेते है।

टेक्नोलॉजी की तरक्की के साथ ही कम्युनिकेशन के माध्यम भी विकसित हुए। आज हर छोटे बड़े आयोजन , फैशन शो , मीडिया क्षेत्र के अलावा अन्य जगह फोटोग्राफी का चलन बढ़ गया है इन क्षेत्रों में डिजिटल फोटोग्राफी की मांग बढ़ी है।


 प्रिंट , इलेक्ट्रोनिक और इंटरनेट मीडिया में फोटो कि अहम भूमिका होती है अगर फोटोग्राफर अपनी रचनात्मकता के दम पर कुछ अलग करने की क्षमता रखता है तो उनके लिए धन और प्रसिद्धि कि कोई कमी नहीं। मीडिया के अलावा कई अन्य संस्थान है जहां पर फोटोग्राफी की जरूरत होती है। नैसर्गिक फोटोग्राफी के माहौल को पढ़ने और अपनी रचनात्मकता के जरिए किसी क्षण को कैमरे में कैद करने की कला हो । इस क्षेत्र में ट्रेनिंग बेशक आपकी कला को निखारेगी , लेकिन फोटोग्राफी के लिए कल्पनाशीलता जैसे जन्मजात गुण आवश्यक है एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर का कहना है कि फोटोग्राफर बनते नहीं पैदा होते है।

अगर आप के अंदर कल्पना शक्ति है तो आप एक कामयाब फोटोग्राफर बन सकते है यह ऐसा फिल्ड है जहां कॉम्पटीशन तगड़ा है लेकिन आपने मौलिक विचार और कल्पना शक्ति आपको भीड़ से अलग कर देगी।

Photography


योग्यता :- 

  यह पूरी तरह से रचनात्मकता पर आधारित कार्य है अगर आप में फोटोग्राफी का जुनून है तो इसमें किसी तरह की औपचारिक डिग्री की आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी आपको 10th या 12th पास होना जरूरी है इसके बाद ही आप फोटोग्राफी के लिए अन्य डिप्लोमा कोर्स कर सकते है


फोटोग्राफी का प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों के कुछ प्रमुख नाम :-


(1) एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा ( उत्तरप्रदेश )

(2) मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर , जामिया मीलिया इस्लामिया, दिल्ली

(3) उस्मानिया यूनिवर्सिटी , हैदराबाद 

(4) दिन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर

(5) ए. जे किदवई मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर , दिल्ली 

(6) तोलानी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस आदिपुर ( गुजरात )

(7) द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट एंड एनिमेशन कोलकाता

(8) द लाइट एंड लाइफ एकेडमी ऊटी ( तमिलनाडु )(9) नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी कोलकाता



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status