इंटरव्यू (interview) के दौरान इन बातों का ध्यान रखे।

 इंटरव्यू के दौरान इन बातों का ध्यान रखे।

Interview

   इंटरव्यू यानी साक्षात्कार के दौरान आमतौर पर दो बातें ध्यान में रखी जाती हैं, पहली- जिस फील्ड का इंटरव्यू आप देने आए हैं, उसके बारे में पूरा ज्ञान और दूसरी, आपकी बॉडी लैंग्वेज यानी शारीरिक हावभाव।बोले गए शब्द आपके कम्युनिकेशन का केवल 7 प्रतिशत होते हैं। 38 प्रतिशत कम्यूनिकेशन आपकी आवाज की टोन से होता है कि आप धीमा, तेज, प्रभावी किस आवाज में बोल रहे हैं लेकिन 55 प्रतिशत कम्युनिकेशन सिर्फ आपकी बॉडी लैंग्वेज से होता है।

  बॉडी लैंग्वेज ऐसा नान-वर्बल कम्युनिकेशन है, जो आपकी आदतों और मन की स्थिति से पैदा होता है। इंटरव्यू clear करना कई बार कॉन्फिडैंस और प्रैजेंस ऑफ माइंड पर निर्भर करता है। इसके लिए बॉडी लैंग्वेज महत्त्वपूर्ण कारक होती है।किसी व्यक्ति के भाव, विचार और आदत में अंतर्संबंध होता है। तीनों ही एक-दूसरे से प्रभावित होते हैं । बॉडी लैंग्वेज भी इन तीनों से मिलकर तैयार होती है। इसमें बदलाव से आपमें कॉन्फिडँस का लैवल बढ़ सकता है।


साक्षात्कार के दौरान बॉडी लैंग्वेज से संबंधित कुछ विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत होती है, जो निम्नलिखित हैं

Checklist

  • पैर सीधे रखे, इन्हे क्रॉस नहीं रखे।क्रॉस पैर प्रतिर क्षात्मकता का संकेत देते है। इससे लगता है कि आपके मन में कुछ भय है या आप कुछ छुपाना चाहते है।

  • आंखों में आखें डालकर बात करे। साक्षात्कार लेने वालो की ओर सामने वाले की बातें में रुचि है। वह देखने से लगता है कि आप उसकी बात को पूरा महत्व दे रहे हैं।

  • अपने कंधो को आराम की मुद्रा में रखे। थोड़ा आगे की ओर झुक कर बात करने वाला व्यक्ति साफ दिल दिमाग का माना जाता है लेकिन ज्यादा आगे कि और झुके लोग चापलूस मालूम होते है।

  • बात के दौरान हामी भरते रहे।इसके लिए बातो का दोहराव नहीं करते हुए गर्दन हिलाना बेहतर होता है।हामी भरने के लिए बात का दोहराव करना शिष्टाचार में भी नहीं आता है।

  • चेहरे पर अति गंभीरता किसी को नहीं सुहाती।हल्की सु मुस्कान रखे।जरूरत पड़ने पर हंसे भी। खुश रहने के लिए होती पर यू ही मुस्कान चिपका लें फिर देखिए आपकी तमाम मुश्किल कैसे छूमंतर हो जाती है।अपना चेहरा नहीं छुए।यह सामने वाले को डायवर्ट करता है साथ ही बताता है कि आप नर्वस है।

   

 


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status