Whatsapp से वैक्सीन का certificate कैसे डाउनलोड करें।
आज हम आपको कोरोना का सर्टिफिकेट whatsapp से डाउनलोड करने के बारे में बताएंगे। वैसे आमतौर पर साइट से ही कोरोना का Certificate download किया जाता है, परंतु साइट से certificate download करने में कम पढ़े लिखे लोगों को बहुत परशानी होती थी और उन्हे दूसरे लोगो का सहारा लेना पड़ता था।
इस परेशानी को कम करने के लिए सरकार ने whatsapp से certificate डाउनलोड की सुविधा निकाली। यह features बहुत ही आसान और लोगो को आसानी से समझ में आ जाती है।
सूचना :-
(1) आपने जिस नंबर से वैक्सीन के लिए रजिस्टर किया होगा उसी नंबर से आपका व्हाट्सएप भी होगा तभी आप इस facility का लाभ ले पाएंगे।
Whatsapp से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
स्टेप (1) :-
सबसे पहले आप Click Whatsapp लिंक पर क्लिक करें , आपके सामने नया पेज open होगा यहां पर आपको Continue to Chat पर क्लिक करना होगा। (अगर यह लिंक काम न करें तब आप इस नंबर 9013151515 को अपने contact list में सेव करे और whatsapp में रिफ्रेश करे। )
स्टेप (2) :-
क्लिक करते ही आपके whatsapp में यह सरकारी चैट का icon open होगा जो की आप image में देख सकते है।
यहां पर आपको चैटबॉक्स में menu लिखकर send वाले बटन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप send बटन पर क्लिक करेंगे आपके व्हाट्सएप icon में कुछ इस तरह कोरोना से जुड़ी हुई अन्य जानकारी की भी लिस्ट आ जाएगी।
स्टेप (3):-
इंग्लिश भाषा सभी लोग को समझ में नहीं आती है इसलिए हम आपको हिंदी में बताएंगे।
आपको अपने चैटबॉक्स में (हिंदी या Hindi) दोनो में से किसी एक शब्द को आपको चैटबॉक्स में लिखकर send करना होगा। आप इमेज में देख सकते है।
आपके send करते ही इस सरकारी icon की सारी भाषा हिंदी भाषा में बदल जायेगी। आप ऊपर देख सकते है।
कोरोना से संबंधित सारी जानकारी की लिस्ट आपको दिख जायेगी, जैसे की आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है तो आप देखेंगे की सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए लिखी गई जानकारी कौन से नंबर पे है।
लिस्ट के हिसाब से यह 2 नंबर पर है तब आपको चैटबॉक में 2 लिखकर send करना होगा।
(अगर आपको कोरोना से संबंधित अन्य जानकारी चाहिए तब आप दूसरे विकल्प के आगे का नंबर send करके देख सकते है।)
यहां पर 3 विकल्प दिए है जैसे की हमे सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है तब हम 3 वाले विकल्प को चुनेंगे। क्युकी 3 नंबर वाले विकल्प में कोरोना का प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का विकल्प है।
चैटबॉक्स में 3 लिखकर send करे।
स्टेप (4):-
3 लिखकर send करते ही आपके whatsapp और मोबाइल पर एक मैसेज आयेगा। आपने जिस मोबाइल से रजिस्ट्रेशन किया होगा उसी mobil नंबर पर एक OTP आयेगा ।
उस OTP को चैटबॉक्स में लिखकर send वाले बटन पर क्लिक करे।
स्टेप (5):-
OTP send करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से जितने सदस्य रजिस्टर होंगे उन सभी का नाम यहां दिखाई देगा।
आपको जिसका भी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है उस व्यक्ति के आगे लिखा हुआ नंबर चैटबॉक्स में लिखे।
जैसे की यहां पर केवल एक सदस्य का नाम है तो उस नाम के आगे नंबर 1 लिखा हुआ है। हम चैटबॉक्स में 1 लिखकर send बटन पर क्लिक करेंगे।
स्टेप (6):-
1 लिखकर send करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का नया मैसेज आयेगा हमारे case में अभी यहां पर किसी ने भी वैक्सीन नही लगवाई है इसीलिए यहां पर सर्टिफिकेट नहीं आया।
अगर आपने वैक्सीन लगवाई है तब आपको कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा तो आप इस pdf वाले icon पर क्लिक करके वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपने किसी का भी सर्टिफिकेट राउनलोआ कर सकते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us