क्या आप जानते है छिपकली (Lizard) दीवार पर कैसे चलती है ?
छिपकली (Lizard) हर किसी के घर में दिख जाती हैं। आपने देखा होगा की ये छिपकली दीवारों पर बड़ी आसानी से चल लेती है और गिरती भी नही है। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है अगर नही तो आइए जानते है ऐसा कैसे होता है।
दरअसल छिपकलियो के पैर की बनावट विशेष तरह की होती है, उनके पैरों में बहुत अधिक संख्या में बेहद महीन से बाल होते है जो छोटे छोटे वैक्यूम का काम करते है। इन बालों की वजह से उनके पैर आसानी से दीवारों पर चिपक जाते है जिनकी सहायता से छिपकली दीवारों पर आसानी से चल लेती है और गिरती भी नही है।
एक और खास बात यह है कि किसी भी कारण से वे दीवार, छत या पेड़ से गिरती भी है तो हमेशा वे अपने पैरो के बल ही जमीन को छूती है। ऐसा वे अपनी पूछ की मदद से करती है। गिरते ही वे अपनी पूंछ को इस तरह से मोड़ लेती है की उनका शरीर जमीन पर पहुंचने से पहले ही सीधा हो जाता है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us