Smart Worker (कर्मचारी) कैसे बने।

 कैसे बनें 'स्मार्ट' कर्मचारी (Worker)

Smart worker icon

 यदि अपने व्यक्तित्व को निखारना है तो इसके लिए अपने शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिसके शरीर का सही विकास होता है, उसके व्यक्तित्व में स्वयं ही निखार आने लगेगा। वह व्यक्ति सबकी नजरों में अच्छा माना जाएगा तथा मिलने वाले उसका सम्मान करेंगे। जो बुद्धिमान तो हैं मगर रुग्ण (sick) रहते हैं वे अपने कार्य को ठीक प्रकार से नहीं निपटा सकेंगे। वे न तो लोगों से मिल पाएंगे और नही उनका मान होगा।


बैठने, उठने तथा चलने का तरीका :-

 जब भी कुर्सी पर बैठें या किसी अन्य जगह आदि पर तो अपनी गर्दन उठाकर रखें। कमर सीधी हो। रीढ़ की हड्डी सीधी बनी रहे । कमर दोहरी न लगे। खड़े हों तो स्वाभाविक ढंग से। कमर या कंधों को कसकर रखना, देखने वालों को अच्छा नहीं लगता।

 कंधों को एक ओर लटकाकर चलना भी ठीक नहीं होता। देखने वालों को संभ्रांत दिखें। इससे आपका व्यक्तित्व निखारने लगेगा। पांव झटक कर उठना, लम्बे- लम्बे पग भरना, गर्दन झुकाकर चलना, बेहद तनकर चलना किसी को अच्छा नहीं लगता। आपका चलने का ढंग इतना स्वाभाविक हो कि लोग आपको एक सभ्य व्यक्ति की संज्ञा दें। दूसरों पर आपका इम्प्रैशन अच्छा पड़ेगा।


वस्त्र पहनना:-

 वस्त्रों का चुनाव करते समय आयु तथा मौसम का विशेष ध्यान रखा जाता है। रंग का चयन भी आयु को ध्यान में रखकर किया जाता है। वस्त्र शरीर को केवल ढकने के लिए नहीं बल्कि सुंदर, सभ्य व शालीन दिखने के लिए भी पहले जाते हैं।

अपने रंग, शरीर के गठन तथा आकार का ध्यान रखकर कपड़ा खरीदें । इसकी सिलाई भी अपने शरीर के अनुरूप हो तभी जंचेगा। वस्त्रों से निखार आता है। शरीर में आकर्षण होता है। अच्छे तथा समय के अनुरूप पहने वस्त्रों से समाज में मान मिलता है।

Smart worker icon

इन बातों का रखें ध्यान:-

1. आप की आयु 50 को पार कर चुकी हो तो आप बच्चों के शरीर पर ज॑चने वाले रंग या सिलाई वाले वस्त्र न पहनें वरना हंसी होगी।

2. यदि धोती बांधी है तो इस पर कमीज हो, कुर्ता हो तो चलेगा मगर बुशर्ट पहनना भद्दा लगेगा।

3. यदि आपने बूट पहन रखें हैं तो पाजामा बुरा लगेगा।

4. यदि आपने सूट (पैंट-कोट) पहन रखा है तो चप्पल या जूता बुरा लगेगा तब तो बूट ही ठीक।

5. वस्त्र इतने टाइट न हों कि हर अंग बुरी तरह खिंचा दिखे। अधिक ढीले कपड़े भी नहीं जंचते।

6. पूरे नाप के कपड़े आपके व्यक्तित्व को निखारेंगे।


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status