अदभुत है दिमाग (brain) की बनावट
लगभग सभी जीवधारियों में दिमाग (ब्रेन) नर्वस सिस्टम का केंद्र होता है । यह हमारे शरीर की अन्य ऑर्गन प्रणालियों को नियंत्रित करता है। यह हार्मोन भी स्नावित करता है । इसलिए एक प्रकार से यह इस बात के लिए भी जिम्मेदार है कि हम कैसा महसूस करते हैं। यह हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है।
दिमाग न्यूरॉन्स (वैद्युत कोशिकाओं) से बना होता है। यह हमारे नर्वस सिस्टम का केंद्र है और नर्व ट्रैक्ट के द्वारा के सभा भागों से जुड़ा होता है। हालांकि प्रत्येक न्यूरॉन कई प्रकार के सिस्टम के माध्यम से अन्य नसों डैंड्राइट्स और एक्शन से,जुड़ा होता है। यह एक बहुत पेचीदा नैटवर्क है करोड़ों कनैक्शन होते हैं यदि दिमाग की नसों को साथ जोड़ कर रखा जाए तो लंबाई 1.6 किलोमीटर हो सकती है। हमारे दिमाग में करोड़ों कोशिकाएं होती हैं।
दिमाग का ढांचा
दिमाग के तीन मुख्य भाग होते हैं : सेरेब्रम ,सेरेबेलम और ब्रेन स्टैम। सेरेब्रम मानव दिमाग का सबसे बड़ा हिस्सा होता है । यह हिस्सा सोच और कार्य से जुड़ा है। सेरेबेलम गति, रैगुलेशन और संतुलन से जुड़ा है जबकि ब्रेन स्टैम मुख्य कार्यों जैसे कि सांस, धड़कन, पाचन और ब्लड प्रैशर से जुड़ा है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us