आईए जाने मानव मस्तिष्क (Brain) के कार्य
मानव मस्तिष्क एक केंद्रीय अंग है, जो सारे मानव शरीर को नियंत्रित करता है। मानव दिमाग अद्वितीय है । यह हमें बोलने, कल्पना करने तथा समस्याओं का समाधान करने की शक्ति देता है। निगरानी के अतिरिक्त दिमाग के जिम्मे कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य हैं। यह शरीर के temperature, blood pressure, heart rate तथा respiratory process (श्वसन क्रिया) को नियंत्रित करता है। यह आपको पांच इंद्रियों के माध्यम से आपके आसपास की दुनिया के बारे में सूचनाओं के संग्रह को अंगीकार करता है।
जब आप चलना, बात करना, खड़े होना या बैठना जैसी क्रिया करते हैं, तब यह मस्तिष्क आपकी शारीरिक क्रियाशीलता को संभालता है। यह आपको सोचने, सपने देखने की शक्ति, विवेक तथा भावनाओं का अनुभव कराता है। ये सभी कार्य एक ऐसे अंग द्वारा समन्वित, नियंत्रित तथा विनियमित किए जाते हैं।आपका मानव दिमाग, मेरुदंड (रीढ़ ) तथा परिधीय तंत्रिकाएं एक पेचीदा नियंत्रण प्रणाली बनाती हैं, जिसे आपकी केद्रीय तंत्रिका प्रणाली के तौर पर जाना जाता है। मस्तिष्क आपके जीवन के सभी सचेत तथा अचेतन पहलुओं को विनियमित करते हैं । दिमाग तथा तंत्रिका प्रणाली के वैज्ञानिक अध्ययन को न्यूरोसाइंस या न्यूरोबायोलॉजी कहा जाता है।
मानव दिमाग के बारे मे तथ्य:-
(1) दिमाग की ओर जाने वाले तथा वहां से आने वाले तंत्रिका आवेग (nerve impulses) 170 मील प्रति घंटा की रफ्तार से यात्रा करते हैं।
(2) हमारे खून में दाखिल होने वाली ऑक्सीजन के 20 प्रतिशत का हमारा दिमाग इस्तेमाल करता है।
(3)दिमाग की कोशिकाएं इन्साइक्लोपीडिया ब्रिटानिका से पांच गुना अधिक सूचना संभाल सकती हैं।
(4) दिमाग दिन के मुकाबले रात को कहीं अधिक सक्रिय होता है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us