आईए जाने बिल्लियों (cats) की दिलचस्प बाते।

 आइए जाने बिल्लियों की कुछ दिलचस्प बाते।

🐈 cat

(1) बिल्ली एक दिन में औसतन 16 घंटे सोती है।

(2) एक युवा बिल्ली के मुंह में 30 दांत होते हैं, जिनमें 16 ऊपर और 14 नीचे होते हैं।

(3) बिल्ली 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है।

(4) मनुष्य की तुलना में बिल्ली के शरीर में ज्यादा हड्डियां होती हैं। उनमें 230 हड्डियां होती हैं जबकि मनुष में 206 होती हैं।

(5) बिल्ली की आंखें टापेटम लुसिडम प्रोटीन के कारण रात में चमकती हैं।

(6) बिल्लियां अपने पूंछ का इस्तेमाल बैलेंस बनाने के लिए करती है।

 (7) आवारा बिल्लियों की औसत उम्र 3 से 5 साल तथा पालतू बिल्लियों की 10 से 15 साल होती है।

(8) किसी भी अन्य छोटे जानवर के मुकाबले बिल्ली की आंखें कहीं ज्यादा बड़ी होती हैं।



विडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉👉👉 



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status