पक्षी (birds) अपना रास्ता कैसे खोजते हैं |

 रास्ता कैसे ढूंढते हैं पक्षी 

 क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर पक्षी कैसे हजारों मील का सफर तय करके प्रतिवर्ष अपने घर को लौट आते हैं ? 

कई पक्षी नदियों का निशान के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा वे झीलों और पहाड़ों का भी निशानी के तौर पर प्रयोग करते हैं । कई तो सूर्य और तारों का इस्तेमाल दिशाओं के तौर पर करते हैं। हाल ही में हुए कुछ प्रयोगों , हालांकि उन्हें निर्णायक नहीं कहा जा सकता , विशेषज्ञों के अनुसार बादलों के दिन जब सूर्य छिप जाता है। तब कुछ पक्षी धरती के चुम्बकीय खिंचाव पर निर्भर रहते हैं। जब किसी और चीज से मदद न मिले तो पक्षियों द्वारा इसका इस्तेमाल दिशा का पता लगाने के लिए कम्पास की तरह किया जाता है। बैक्टीरिया, काई, कीचड़ वाले घोंघे , शहद की मक्खियां , छछूंदर और सैलमन मछली में भी इस तरह की क्षमता होती है और वे भी चुम्बकीय क्षेत्र का इस्तेमाल करती हैं।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status