शतरंज (Chess) ♟️ की खोज कहां हुई।

 शतरंज ♟️ की खोज कहां हुई आप जानते है?

Chess

  शतरंज भारत के राष्ट्रीय खेलों में से एक है। यह एक बेहद रोचक खेल है, जिसे हर उम्रर (छोटे-बड़े) के लोग खेलते हैं । शतरंज भारत के प्राचीन खेलों में से एक है जिसकी उत्पत्ति भारत में ही हुई। इसे पहले चतुरंग के नाम से जाना जाता है । कई भारतीय ग्रंथों में इसके बारे में उल्लेख आसानी से मिलता है।

पहले इस खेल को पुराने जमाने राजा-महाराजा खेलते थे जो आगे चल कर सब खेलने लग गए। भारत में शतरंज की उत्पत्ति के सबूत सम्राट चंद्रगु्त के मौर्य काल 280 से 250 बी.सी. में मिलते हैं। 6ठी सदी में जब भारत के पारसि आए तब उन्होंने इस खेल को शतरंज ♟️ कहा तो वहीं यह खेल ईरानियों के माध्यम से यूरोप पहुंचा और इसे चैस (Chess) का नाम दे दिया गया।


खेल के अहम हिस्से :-

 शतरंज में 64 काले और सफेद वर्ग के आकार के खाने बने होते हैं तथा इसे 2 लोगों के खेलने के लिए बनाया गया था। शतरंज के खेल में दोनों तरफ एक-एक राजा एवं रानी, वजीर हुआ करते थे जोकि आज भी वैसे ही हैं । दोनों खिलाड़ियों के पास समान रूप से दो घोड़े, दो हाथी और आठ सैनिक होते हैं। ऊंट की जगह पहले नाव हुआ करती थी परंतु इस खेल के अरब पहुंचने के बाद इसमें नाव की जगह ऊंट ने ले ली। दोनों खिलाड़ियों को अपना राजा सुरक्षित रखना होता है । जिसके राजा (King) की मृत्यु पहले हो जाती है वह खेल हार जाता है।


 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status