कभी-कभी बच्चों को परागज ज्वर हो जाता है। जब वे कुछ विशेष पौधों के पराग-कण सूंध लेते हैं, तो उनकी नाक-आंख बहने लगती है। यही परागज ज्वर है ,तथा एक प्रकार की एलर्जी भी। किसी चीज से एलर्जी होने का अर्थ है, उस चीज के प्रति अति संवेदनशील होना। कुछ लोगों को खास किस्म का भोजन लेने से खुजली होने लगती है, छीक आने लगती है,शरीर पर दाने निकल आते हैं या बुखार हो जाता है। धूल से या रासायनिक पदार्थों से भी एलर्जी हो सकती है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us