झीले ( lakes) कैसे बनती है क्या आप जानते है।
तो चलिए आज हम आपको बताते है। झीलें ज्यादातर बारिश के पानी और बर्फ के पिघलने से बनती हैं। लेकिन बहुत ही झीलें ऐसी भी होती हैं जो नालों, धाराओं, अंडरग्राऊंड झरनों और ग्राऊंड वाटर से बनती हैं। झीलें क्या हैं? झीले ऐसे जल स्रोत होती हैं, जो भूमि की सतह पर गड्ढे की तरह स्थिर होती हैं। ये कई तरह से बनते हैं यह भूमि की पपड़ी में फॉल्ट की वजह से बन सकती हैं या ज्वालामुखी के कारण बन सकती है। कई बार समाप्त हो चुके ज्वालामुखी के क्रेटर में पानी भर जाने से भी झील बन जाती हैं, बहुत से झील ग्लेशियर के कटाव से भी बनते हैं।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे 👉👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us