पहली बार एम.आर.आई का प्रयोग कब किया।
3 जुलाई, 1977 को मानव पर पहली एम.आर.आई. की गई। एक चित्र पाने के लिए करीब 5 घंटे का समय लगा। इंडोमिटेबल नामक उस पहली मशीन का मालिक अब स्मिथसोनियन इंस्टीच्यूट है।
एम.आर आई. का अर्थ है मैगनेटिक रेजोनैंस इमेजिंग । इसका उपयोग रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता है। एम.आर. आई. द्वारा शरीर के अंगों का चित्र प्राप्त करने के लिए बहुत ताकतवर चुम्बकों और रेडियो तरंगों का प्रयोग किया जाता है। इसे 'मैग्नेटिक रेजोनैंस टोमोग्राफी (एम.आर.टी.) भी कहते हैं।
विडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us