साढ़े 3 करोड़ रुपए का कटोरा।

 साढ़े 3 करोड़ का कटोरा

Bowl

 अमरीका में एक शख्स की किस्मत एक मामूली कटोरे से चमक गई। पुराने सामान की बिक्री वाले बाजार से 35 डॉलर यानी लगभग 2500 रुपए में खरीदा गया ऐसे सिर्फ 7 कटोरे ही अस्तित्व में हैं। नीलामी में उसकी कीमत करीब 5 लाख डॉलर तक लग सकती है। अमरीका के कनैक्टिकट शहर में एक गैरेज के बाहर लगी सेल से खरीदा गया चीनी मिट्टी से बना यह दुर्लभ कटोरा 15वीं सदी का है। चीनी मिट्टी के इस कटोरे पर नीले रंग के फूल बने हैं।

विशेषज्ञों ने कहा कि यह मिंग राजवंश के तीसरे सम्राट योंगले के दरबार के लिए बनाया गया था जिसने 1402 से 1424 तक शासन किया था। न्यूयॉर्क में सॉदबी चीनी कलाकृतियों की प्रमुख ने बताया, इस तरह के 6 अन्य कटोरे ही दुनिया में बने हैं । यह एक बहुत ही विशिष्ट समूह के हैं। इस कटोरे को 3 से लेकर 5 लाख डॉलर यानी 3.6 करोड़ रुपए तक कीमत मिल सकती है। ऐसे 5 कटोरे संग्रहालयों में हैं - 2 ताइवान, 2 लंदन और 1 तेहरान में। मैक्टीर ने बताया कि छठे कटोरे को आखिरी बार 2007 में बाजार में देखा गया था।



विडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉





Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status