दुनिया की सबसे जहरीली चींटी
चींटियों में जबरदस्त एकता की भावना होती है। कई चींटियों को मिल कर बड़े सामान को भी उठा कर ले जाते हुए अक्सर देखा जाता है । इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि एक चीटी हाथी को परास्त कर सकती है लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी चींटी है जो इंसान को एक डंक मारकर मौत की नींद सुला सकती है।
बता दें कि इसका नाम — बुलडॉग एंट है जो ऑस्ट्रेलिया के तटीय क्षेत्रों में पाई जाती है। ये अपने शिकार के लिए ज्यादातर रात के समय बाहर आती हैं। इस चींटी की विशेषता है कि हमले के लिए यह अपने जबड़े का इस्तेमाल करती है। किसी जानवर या इंसान को काटते वक्त यह डंक मार कर अपना जहर उस जानवर या इंसान के शरीर में पहुंचा देती है। यही कारण है कि इसे दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी कहा जाता है। इनका आकार एक इंच से भी कम होता है।
विडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us