आईए जाने पुदीने (mint) के औषधिय गुण

 आईए जाने पुदीने के औषधि गुण

Mint

 हरे पुदीने की खुशबू दूर से ही मन को बरबस अपनी ओर खींच लेती है। पुदीने में अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं जो अनेक रोगों में लाभकारी होते हैं आईए जाने इसके कुछ गुणों के बारे में

(1) जुकाम, खांसी में पुदीना, काली मिर्च, थोड़ा-सा नमक डाल कर काढ़ा बना कर दिन में 3 बार पीने से राहत मिलती है।

(2) यदि आपको हिचकी आ रही हो तो पुदीने के रस में नींबू मिला कर पीने से बहुत तथा तुरंत आराम मिलता है।

(3) मिचलाना, उल्टी आदि में पुदीने के साथ नींबू का सेवन करें।

(4) उल्टी, दस्त, हैजा होने पर आधा कप पुदीने का रस दो- दो घंटे के अंतराल से रोगी को पिलाएं, राहत मिलेगी।

(5) पेट के कीड़े होने पर बच्चों को प्रात: एक चम्मच पुदीने का रस पिलाएं। अवश्य लाभ होगा। आधा कप पानी, चौथाई कप पुदीने का रस व आधा नींबू मिला कर पौने से पेट गैस व दर्द में तुरंत लाभ होता है।

(6) त्वचा की गर्मी होने पर पूदीना पीस कर उसकी लुगदी को 15-20 मिनट त्वचा पर लगाने से गर्मी दूर होती है ।


 वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉




   


 

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status