नदी के ऊपर एक और नदी (River)

 नदी के ऊपर एक और नदी

River

  आपने दुनिया में तमाम अनोखी अलग अलग चीजें देखी हैं, लेकिन क्या अपने कभी एक नदी के ऊपर दूसरी नदी (one river over another) बहती हुई देखी है? 

यह अनोखी जीच जर्मनी में देखने को मिलती है जहां नदी के ऊपर नदी बहती है । वहां के इंजीनियर्स ने अपनी अद्भुत इंजीनियरिंग का नमूना पेश करते मैग्डेबर्ग शहर में एक नदी के ऊपर ब्रिज बना कर उस पर नदी बहा दी। इस ब्रिज के ऊपर गाड़ियां नहीं बल्कि पानी के जहाज चलते हैं। यह पुल एल्बे नदी के ऊपर बना है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे की नदी के ऊपर नदी बह रही हो। जर्मनी में इस ब्रिज को मैग्डेबर्ग वाटरब्रिज (Magdeburg Waterbridge) के नाम से जाना जाता है।

  नदी के ऊपर बह रही यह नदी व्यापारिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है कई छोटे-बड़े व्यावसायिक जहाजों का उपयोग इसके द्वारा पूर्वी जर्मनी और पश्चिमी जर्मनी आने-जाने कै लिए किया जाता है। पुल का निर्माण साल 2003 में हुआ था । जहाजों के चलने के लिए यह दुनिया का अपनी तरह का सबसे लम्बा जलसेतु है । इसकी लम्बाई 1 किलोमीटर से ज्यादा है।


विडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉


 


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status