रोबोट (Robot) 🤖 बनने वाली कार 🚗

 रोबोट 🤖 बनने वाली कार 🚗

Robo car

 जापान के इंजीनियरों ने मिलकर एक रोबोट बनाया है जो 1 मिनट के अंदर स्पोर्ट्स कार में बदल जाता है और इतनी ही देर में यह स्पोर्ट्स कार,रोबोट में बदल जाती है । क्या एक कार एक मिनट में रोबोट या रोबोट से कार बन सकता है। ये बातें आपको किसी फिल्‍मी कहानी की याद दिला सकती हैं। यह भी संभव है कि आपने कभी न कभी बालीवुड में किसी फिल्म में इस तरह के सीन जरूर देखे होंगे जहां कार रोबोट बन जाती है लेकिन जापान के इंजीनियर्स ने इन फिल्‍मी (Movies) तस्वीरों को हकीकत में बदल दिया है इस रोबोट कार की गति (speed) 30 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह दो सीटों वाली कार है जिसमें लोग बैठ भी सकते हैं । यह रोबोटिक साइंस ( रोबोटिक्स विज्ञान) के इतिहास में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसे एक रोबोटिक्स कम्पनी ने बनाया है। इस कम्पनी के सी.ई.ओ. ने एनीमेटेड फिल्म ट्रांसफार्मर्स से प्रभावित होकर इस कार को डिजाइन किया।


विडियो देखिए के लिए क्लिक करे 👉👉👉👉

  



 


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status